Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरगे की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी से मचा बवाल, भाजपा बोली- कांग्रेस अध्यक्ष का बयान बैदह गैरजिम्मेदाराना

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 06 May 2025 11:30 PM (IST)

    भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि खरगे को बदजुबानी करने वाले कांग्रेस नेताओं को नियंत्रित करने का काम करना चाहिए था लेकिन वह खुद ही उन लोगों में शुमार हो गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर वह अपनी पार्टी के बयान बहादुरों की ही ब्रिगेड में शामिल हो गए हैं।

    Hero Image
    पीएम मोदी पर खरगे का इससे गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं हो सकता : भाजपा (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पहलगाम आतंकी हमले से पहले खुफिया जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपना जम्मू-कश्मीर दौरा रद करने के आरोप पर भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को जमकर लताड़ा है।

    कांग्रेस के बयान बहादुरों में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष- भाजपा

    सत्तारूढ़ भाजपा का कहना है कि पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष का इससे गैरजिम्मेदाराना बयान और कोई नहीं हो सकता था। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर वह अपनी पार्टी के बयान बहादुरों की ही ब्रिगेड में शामिल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि खरगे को बदजुबानी करने वाले कांग्रेस नेताओं को नियंत्रित करने का काम करना चाहिए था, लेकिन वह खुद ही उन लोगों में शुमार हो गए हैं।

    कांग्रेस ने कही थे ये बात

    एकतरफ तो वह सर्वदलीय बैठक में कहते हैं कि वह देश के साथ खड़े हैं और दूसरी ओर, वह देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी दल के अध्यक्ष की ओर से इससे घृणित बयान नहीं आ सकता था।

    प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक टिप्पणी है। वह ऐसे समय में दोहरा चरित्र दिखा रहे हैं जब सरकार राष्ट्रव्यापी माक ड्रिल की तैयारी कर रही है और जनता देश के साथ खड़ी है।

    मोदी जी से माफी मांगनी चाहिए- भाजपा

    इसीतरह भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा कि खरगे का यह दावा कि प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम हमले से तीन दिन पहले ही खुफिया रिपोर्ट मिल गई थी, बहुत ही घृणास्पद है। उन्हें इस बात के लिए मोदी जी से माफी मांगनी चाहिए।