'खुशी है कि खरगे जी तुरंत ठीक हो गए' स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए कांग्रेस अध्यक्ष, BJP का तंज
Mallikarjun Kharge News स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देश और दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस कार्यक्रम में नहीं दिखे। वहीं इसको लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट कर खरगे पर चुटकी ली है। (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम मे शामिल नहीं हुए। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कुर्सी लगाई गई थी, लेकिन वो कुर्सी खाली रही। खाली कुर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग खरगे के गैर मौजूदगी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस पर सफाई दी है।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि खरगे पहले से ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। खरगे के कांग्रेस मुख्यालय में भी ध्वजारोहण करना था। इसी कारण वो लाल किला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
बीजेपी का तंज
वहीं, खरगे की गैर मौजूदगी को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट की है। पूनावाला ने लिखा, 'सूत्र कह रहे थे कि खरगे जी अस्वस्थ थे, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, मुझे खुशी है कि वह तुरंत ठीक हो गए और कांग्रेस मुख्यालय में स्थित कार्यक्रम में शामिल हुए।'
Sources were saying Kharge ji was unwell hence couldn’t come for #IndependenceDay program but I’m glad he recovered immediately and started giving speech at AICC HQ where he was able to do flag hoisting 🙏 pic.twitter.com/1kEP5LmJmo
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) August 15, 2023
अनुराग ठाकुर का निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर मुख्य विपक्षी दल के नेता कार्यक्रम में नहीं आते हैं तो आप कांग्रेस की मानसिकता की कल्पना कर सकते हैं। आज जब वे विपक्ष में बैठे हैं, तो वे बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं।
#WATCH | On Congress president-LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge not attending the #IndependenceDay event at Red Fort, Union Minister Anurag Thakur says, "...If the leader of the main Opposition party and LoP Rajya Sabha doesn't come, you can imagine the Congress mindset...Today… pic.twitter.com/Fqq7Ki3Nxb
— ANI (@ANI) August 15, 2023
खरगे ने दिया भाषण
वहीं, कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण के बाद खरगे ने भाषण भी दिया। खरगे ने कहा कि अंग्रेजी सरकार ने भारत की स्थिति ऐसी कर दी थी कि यहां सुई भी नहीं बनती थी। तब पंडित नेहरू जी ने यहां बड़े-बड़े उद्योग खुलवाए, स्टील प्लांट लगवाए और डैम बनवाए। IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थानों की शुरुआत हुई। स्पेस रिसर्च और एटमिक एनर्जी रिसर्च की नींव रखी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।