Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा-RSS देश में नफरत फैला रही है', राहुल गांधी बोले- कुछ भी कर लें, भारत के डीएनए में है प्यार

    Bharat Jodo Nyay Yatra भारत जोड़ो न्याय यात्रा की दोबारा शुरुआत पर राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वो जो भी कर लें प्यार इस देश के डीएनए में है।राहुल ने इसी के साथ अग्निवीर प्रक्रिया की आलोचना भी की और कहा कि उनकी पार्टी सुनिश्चित करेगी कि 1लाख 50 हजार युवाओं को न्याय मिले।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 11 Feb 2024 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    Bharat Jodo Nyay Yatra भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल।

    एजेंसी, रायगढ़। Bharat Jodo Nyay Yatra कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो दिन के अंतराल के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ में अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' फिर से शुरू की। यात्रा की दोबारा शुरुआत पर राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वो जो भी कर लें, प्यार इस देश के डीएनए में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी चौक में एक सभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य की पीढ़ी के लिए एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जहां नफरत और हिंसा न हो।

    राहुल ने कहा,

    वर्तमान में, देश के हर कोने में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है। कुछ लोग कहते हैं कि वे दूसरों को उनकी भाषा के आधार पर पसंद नहीं करते हैं, कुछ कहते हैं कि वे उन राज्यों के आधार पर दूसरों को पसंद नहीं करते हैं जिनसे वे संबंधित हैं। ऐसे विचार देश को कमजोर करेंगे।

    मणिपुर को लेकर पीएम पर बोला हमला

    राहुल ने आगे कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार इस देश के डीएनए में है। इस देश में अलग-अलग धर्म और अलग-अलग विचार रखने वाले लोग शांति और प्यार से रहते हैं। उन्होंने पिछले साल मई से सैकड़ों लोगों की मौत और कई घरों में आग लगने के बावजूद अब तक संघर्षग्रस्त मणिपुर का दौरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की।

    गांधी ने दावा किया, उत्तर पूर्वी राज्य में गृहयुद्ध चल रहा है और केंद्र सरकार के नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं वहां गया, तो मैतेई समुदाय के लोगों ने मुझसे कुकी सुरक्षा कर्मियों को न लाने के लिए कहा, जबकि कुकी ने मैतेई लोगों के लिए भी यही बात कही।

    राहुल से लड़की ने कहा- मुझे मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए

    यात्रा के दौरान अपने मल्टी-यूटिलिटी वाहन पर चढ़ने वाले बच्चों को टॉफी देते हुए, गांधी ने एक लड़की से पूछा कि क्या वह न्याय चाहती है या अन्याय। लड़की ने जवाब देते हुए कहा कि वे न्याय चाहेंगे और यह भी कहा कि वह "मोहब्बत का हिंदुस्तान" चाहती है, क्योंकि वह भारत से बहुत प्यार करती हैं।

    अग्निवीर प्रक्रिया की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी सुनिश्चित करेगी कि 1लाख 50 हजार युवाओं को न्याय मिले। कांग्रेस नेता ने ये भी आरोप लगाया कि सभी रक्षा अनुबंध उद्योगपति गौतम अडानी को दिए जा रहे हैं।

    राहुल ने कहा कि जब मैंने संसद में यह मुद्दा उठाया, तो मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई और मुझे अपना आधिकारिक आवास खाली करने के लिए कहा गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे उनके घर की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं लोगों के दिलों में रहता हूं।