Karnataka: भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हम भगवान राम के वंशज हैं, टीपू सुल्तान के नहीं...
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने एक और बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम भगवान राम और हन ...और पढ़ें

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने एक और बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में यह चुनाव टीपू सुल्तान बनाम सावरकर के बारे में है। उन्होंने कहा, राज्य में यह चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं, बल्कि सावरकर और टीपू की विचारधाराओं के बीच लड़ा जाएगा।
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। हम टीपू के वंशज नहीं हैं, हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया है। तो मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं, क्या आप हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं? टीपू के भजन गाने वालों को भगाओगे?
We're devotees of Lord Ram & Hanuman. We're not Tipu's descendants, we sent his descendants back. So I ask the people of Yelaburga, do you worship Hanuman or sing Tipu's bhajans? Will you chase away people who sing Tipu's bhajans?: Karnataka BJP president Nalinkumar Kateel(14.02) pic.twitter.com/6vgUhWmC4Z
— ANI (@ANI) February 15, 2023
तो सोचिए कि इस राज्य को टीपू के वंशज चाहिए या भगवान राम और हनुमान के भक्तों के? मैं हनुमान की भूमि पर चुनौती देता हूं - टीपू से प्यार करने वाले यहां न रहें, जो लोग भगवान राम के भजन गाते हैं और भगवान हनुमान को मनाते हैं, उन्हें यहां रहना चाहिए।
So, think if this state requires Tipu's descendants or Lord Ram's and Hanuman's devotees? I challenge on the land of Hanuman - people who love Tipu should not stay here, people who sing Lord Ram's bhajans and celebrate Lord Hanuman should stay here: Karnataka BJP president(14.02) pic.twitter.com/Ohc1gpwaoH
— ANI (@ANI) February 15, 2023
इससे पहले कटील ने एक भाषण के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव को विकास बनाम लव जिहाद के नाम पर लड़ना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था।
टीपू की नीतियों पर राजनीति कर रही कांग्रेस
कटील के बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस टीपू सुल्तान की नीतियों पर राजनीति कर रही है। हम नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार की नीतियों पर राजनीति कर रहे हैं। उनमें बहुत बड़ा अंतर है। नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार मतलब विकास।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।