Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हम भगवान राम के वंशज हैं, टीपू सुल्तान के नहीं...

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 02:03 PM (IST)

    कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने एक और बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम भगवान राम और हन ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने एक और बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में यह चुनाव टीपू सुल्तान बनाम सावरकर के बारे में है। उन्होंने कहा, राज्य में यह चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा नहीं, बल्कि सावरकर और टीपू की विचारधाराओं के बीच लड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। हम टीपू के वंशज नहीं हैं, हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया है। तो मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं, क्या आप हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं? टीपू के भजन गाने वालों को भगाओगे?

    तो सोचिए कि इस राज्य को टीपू के वंशज चाहिए या भगवान राम और हनुमान के भक्तों के? मैं हनुमान की भूमि पर चुनौती देता हूं - टीपू से प्यार करने वाले यहां न रहें, जो लोग भगवान राम के भजन गाते हैं और भगवान हनुमान को मनाते हैं, उन्हें यहां रहना चाहिए।

    इससे पहले कटील ने एक भाषण के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव को विकास बनाम लव जिहाद के नाम पर लड़ना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था।

    टीपू की नीतियों पर राजनीति कर रही कांग्रेस

    कटील के बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस टीपू सुल्तान की नीतियों पर राजनीति कर रही है। हम नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार की नीतियों पर राजनीति कर रहे हैं। उनमें बहुत बड़ा अंतर है। नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार मतलब विकास।

    यह भी पढ़ें- बेटी पैदा होने पर 50000 रुपये, स्नातक तक पढ़ाई फ्री, दो मुफ्त सिलेंडर... मेघालय के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी

    यह भी पढ़ें- भाजपा को 2021-22 में 614 और कांग्रेस को 95 करोड़ रुपये चंदा मिला : एडीआर