Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को सुशासन बाबू कहना बंद करें नीतीश, घोटाले के आरोप में क्यों नहीं हो लालू यादव से पूछताछ : भाजपा

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 08:54 PM (IST)

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव के खिलाफ सीबीआइ की जांच को बार-बार भाजपा की साजिश बताने की कोशिश की जाती है। लेकिन सच्चाई यह है कि अदालत चारा घोटाले के जुड़े चार मामलों में उन्हें दोषी करार दे चुका है।

    Hero Image
    भाजपा ने उल्टा किया सवाल: घोटाले के आरोप में क्यों नहीं हो लालू यादव से पूछताछ

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। राबड़ी देवी और उसके बाद लालू यादव से जमीन के बदले नौकरी घोटाले में पूछताछ पर सवाल उठाने पर भाजपा ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने उल्टा सवाल किया कि आखिर भ्रष्टाचार के आरोप पर लालू यादव से क्यों पूछताछ नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

    रविशंकर प्रसाद ने राजद के साथ गठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें खुद को सुशासन बाबू कहना बंद कर देना चाहिए। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव के खिलाफ सीबीआइ की जांच को बार-बार भाजपा की साजिश बताने की कोशिश की जाती है। लेकिन सच्चाई यह है कि अदालत चारा घोटाले के जुड़े चार मामलों में उन्हें दोषी करार दे चुका है।

    हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका

    इन मामलों की जांच के लिए भाजपा नेता सुशील मोदी और जदयू नेता ललन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने कहा कि आइआरसीटीसी घोटाले और जमीन के बदले नौकरी घोटाले में भी सीबीआइ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और उसके द्वारा दिये गए सबूतों पर अदालत विचार कर रही है। यदि कुछ नया तथ्य आया है तो निश्चित रूप से सीबीआइ संबंधित आरोपियों से पूछताछ करेगी।

    नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2017 में इसी घोटाले को लेकर उन्होंने राजद से नाता तोड़ लिया था। उस समय नीतीश कुमार ने इन आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण जरूरी है। लेकिन इन्हीं आरोपों में राबड़ी देवी और लालू यादव से पूछताछ के बावजूद नीतीश कुमार उनकी मदद से सरकार में हैं।