Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या बोले, राजनीतिक पर्यटन के लिए गोवा आते हैं राहुल गांधी व ममता बनर्जी

    संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा सांसद सूर्या ने कहा कि भले ही तृणमूल व आम आदमी पार्टी प्रदेश की राजनीति में प्रवेश कर रही हों लेकिन राज्य की जनता भाजपा को आजमा चुकी है और उस पर भरोसा करती है।

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 30 Oct 2021 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की फाइल फोटो

    पणजी, प्रेट्र। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पर्यटन के लिए गोवा आते हैं। राहुल गांधी तो गोवा इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि उनका पसंदीदा पर्यटन स्थल थाइलैंड पिछले डेढ़ वर्षो से कोविड महामारी के कारण बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाददाताओं से बातचीत में सूर्या ने कहा कि भले ही तृणमूल व आम आदमी पार्टी प्रदेश की राजनीति में प्रवेश कर रही हों, लेकिन राज्य की जनता भाजपा को आजमा चुकी है और उस पर भरोसा करती है।

    उन्होंने दावा किया, 'जनता भाजपा पर वर्ष 2012 व 2017 में विश्वास जता चुकी है। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ये राजनीतिक पर्यटक भाजपा की लोकप्रियता को तनिक भी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे। हमारी पार्टी तीसरी बार भी सरकार बनाएगी।'

    भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय या राज्य किसी भी स्तर पर कांग्रेस के पास नजरिया, नेता और कैडर नहीं हैं। इसके विपरीत भाजपा के पास मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत जैसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी योग्यता से यह जिम्मेदारी हासिल की है।

    राहुल गांधी ने मोटरसाइकिल की सवारी की

    बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। कांग्रेस नेता यहां पर एक दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। प्रचार के दौरान राहुल गांधी को पणजी में मोटरसाइकिल की सवारी करते हुए देखा गया। राहुल गांधी की सवारी का वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल गांधी मास्क और हेलमेट पहने हुए हैं और एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल को चला रहा है।

    इसके साथ ही राहुल गांधी ने दक्षिण गोवा के वेलसाओ समुद्र तट पर मछुआरा समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो आश्वासन देगी, वह न केवल एक प्रतिबद्धता होगी, बल्कि एक 'गारंटी' भी होगी।