Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव में हिट रहा बीजेपी का सांसदों को चुनाव लड़ाने का फॉर्मूला? पढ़ें क्या कहते हैं आंकड़े

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 05:26 PM (IST)

    Assembly Election 2023 बीजेपी ने मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने सांसदों को भी विधायकी का चुनाव लड़ने भेजा। नरेंद्र सिंह तोमर फग्गन सिंह कुलस्ते फग्गन सिंह कुलस्ते और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा कई सांसद विधानसभा चुनाव के रण में उतरे। इस रिपोर्ट आपको बताएंगे कि बीजेपी का सांसदों को चुनाव लड़ाने का फॉर्मूला कितना हिट रहा।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव में बीजेपी सांसदों का प्रदर्शन कैसा रहा (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में मतगणना जारी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस बढ़त पर है। लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माने जा रहे इस विधानसभा चुनाव में फतह के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। यही वजह है कि बीजेपी ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कई सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव लड़वाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी का ये फॉर्मूला कुछ हद तक सफल भी होता दिख रहा है। जिन सीटों पर बीजेपी ने सांसदों को लड़वाया, उनमें से ज्यादातर सीटों पर पार्टी उम्मीदवार या तो आगे चल रहे हैं, या जीत चुके हैं। आपको विस्तार से बताते हैं कि बीजेपी ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने किन-किन सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा।

    मध्य प्रदेश में बीजेपी सांसदों की परफॉरमेंस

    नरेंद्र सिंह तोमर

    केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बीजेपी ने दिमनी विधानसभा सीट से टिकट दिया था। खबर लिखे जाने तक नरेंद्र तोमर 19 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे थे। दूसरे नंबर पर बसपा के बलवीर सिंह हैं, जबकि कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर तीसरे नंबर पर हैं।

    फग्गन सिंह कुलस्ते

    केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को पार्टी ने निवास सीट से मैदान में उतारा था। हालांकि, इस सीट पर कुलस्ते 9723 वोट से चुनाव हार गए।

    प्रह्लाद सिंह पटेल

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर सीट से आगे चल रहे हैं। उन्होंने करीब 25 हजार वोटों की बढ़त बनाई हुई है।

    रीती पाठक

    बीजेपी की लोसभा सांसद रीती पाठक 13 हजार से ज्यादा वोट से आगे हैं। इस सीट पर कांग्रेस के ज्ञान सिंह दूसरे नंबर पर हैं। खबर लिखे जाने तक ज्ञान सिंह 24 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर चुके हैं।

    उदय प्रताप सिंह

    बीजेपी ने गाडरवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद उदय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा था। उदयवीर सिंह एक लाख से ज्यादा वोट हासिल कर चुके हैं और वो 56 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं।

    गणेश सिंह

    सतना सीट पर उलटफेर हुआ है। बीजेपी सांसद गणेश सिंह इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं।

    राकेश सिंह

    जबलपुर पश्चिम सीट से बीजेपी सांसद राकेश सिंह जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोट को 30 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है।

    क्या है राजस्थान का हाल?

    राज्यवर्धन सिंह राठौड़

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान की झोटवाड़ा सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं। राठौड़ ने कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को 50167 वोटों से मात दी है।

    बाबा बालकनाथ

    महंत बालकनाथ को राजस्थान के अगले सीएम के तौर पर देखा जा रहा है। सांसद बालकनाथ को तिजारा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था। वह कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान से 6 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।

    किरोड़ी लाल मीणा

    राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर सीट से टिकट दिया था। अभी तक के रुझानों में वह कांग्रेस सांसद दानिश अबरार से 22 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं।

    भागीरथ चौधरी

    लोकसभा सदस्य भागीरथ चौधरी को बीजेपी ने किशनगढ़ से टिकट दिया था। हालांकि, वह रुझानों में तीसरे नंबर पर हैं। यहां से कांग्रेस के विकास चौधरी पहले नंबर पर हैं।

    दीया कुमारी

    बीजेपी सांसद दीया कुमारी सांसद से विधायक बन गई हैं। उन्होंने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से 71368 वोट से जीत दर्ज की है। दीया ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया है।

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी के किन सांसदों ने लड़ा चुनाव?

    विजय बघेल

    बीजेपी सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ के निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं। बीजेपी ने उन्हें भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन सीट से टिकट दिया। हालांकि, यहां भूपेश बघेल 16 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं।

    रेणुका सिंह

    केंद्र सरकार में मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। वह कांग्रेस के गुलाब कामरो से साढ़े चार हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे हैं।

    अरुण साव

    छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद अरुण साव को लोरमी से टिकट दिया गया। बीजेपी सांसद कांग्रेस के थानेश्वर से 41 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।

    गोमती साय

    पत्थलगांव विधानसभा सीट से बीजेपी की सांसद गोमती साय बहुत कम मार्जिन के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। खबर लिखे जाने तक वह कांग्रेस के रामपुकार सिंह से 700 से ज्यादा वोटों से आगे थीं।