Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोदी तो छोटी जात है, ओबीसी है... आप क्यों माफी मांगेंगे?' निशिकांत दुबे का राहुल गांधी पर हमला

    Nishikant Dubey on Rahul Gandhi बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर पलटवार किया है। लोकसभा में बहस के दौरान निशिकांत दुबे ने मोदी सरनेम के मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा। निशिकांत ने कहा कि राहुल माफी क्यों मांगेंगे। मोदी तो ओबीसी है। निशिकांत ने ये भी कहा कि राहुल कभी सावरकर हो भी नहीं सकते।

    By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 08 Aug 2023 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल गांधी पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे का पलटवार

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। संसद के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस का दौर जारी है। लोकसभा में विपक्षी दलों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के भाषण के साथ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत हुई। कांग्रेस नेता ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी पर निशाना

    गौरव गोगोई के जवाब में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मोदी सरनेम के मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला बोला। निशिकांत ने कहा, 'राहुल जी संसद में आए तो हंगामा हो गया। राहुल जी गए ही कब थे... सभी सांसद यहां बैठे हैं। पिछले बजट सत्र में राहुल गांधी यहां बैठे हुए थे। अभी जो मानसून सत्र चल रहा है, उसमें भी राहुल यहां बेठे हुए हैं।

    आप सावरकर नहीं हो सकते

    निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखा। निशिकांत ने कहा कि मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभी अपना फैसला नहीं दिया है। राहुल कहते हैं कि माफी नहीं मांगूंगा। राहुल माफी क्यों मांगेंगे? मोदी तो छोटी जात है। ओबीसी है। राहुल कहते हैं कि मैं सावरकर नहीं हूं। राहुल जी, आप सावरकर हो भी नहीं सकते। सावरकर ने 28 साल उस आदमी में जेल में गुजारे हैं।

    पीएम मोदी का मौन व्रत तुड़वाना है: गौरव गोगोई

    इससे पहले, बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। गौरव ने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी ने मौन व्रत लिया है। मोदी संसद में कुछ नहीं बोलेंगे। हमें मजबूरी में अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है। पीएम मणिपुर क्यों नहीं गए? पीएम को मणिपुर पर बोलने के लिए 80 दिन क्यों लगे? पीएम ने आज तक मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया?