Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद ने हिजाब विवाद में मुस्लिम छात्रा मुस्कान को लेकर जांच की मांग की, अल-कायदा के सरगना ने की थी तारीफ

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:09 PM (IST)

    Hijab Controversy कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को आठ अप्रैल को लिखे पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि हिजाब मामले को लेकर मुस्कान को कई मुस्लिम संगठनों द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

    Hero Image
    हिजाब विवाद को लेकर चर्चा में आई थी कर्नाटक की मुस्लिम छात्र मुस्कान

    बेंगलुरु, प्रेट्र। हिजाब विवाद को लेकर भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने गंभीर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई से अनुरोध किया है कि कालेज की मुस्लिम छात्रा मुस्कान खान और आतंकी संगठन के बीच संभावित संबंधों को लेकर विस्तृत जांच करवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हाल ही में आतंकी संगठन अल-कायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी ने हिजाब विवाद के दौरान अपने कालेज में मजहबी नारे लगाने वाली छात्रा मुस्कान खान की काफी तारीफ की थी। अल-कायदा सरगना ने वीडियो में कहा था, अल्लाह उसे हिंदू भारत की वास्तविकता और उसके बुतपरस्त लोकतंत्र के धोखे को उजागर करने के लिए पुरस्कृत करे।

    सीएम बोम्मई ने कहा कि वह उनसे करेंगे बात

    मुख्यमंत्री को आठ अप्रैल को लिखे पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने कहा कि हिजाब मामले को लेकर मुस्कान को कई मुस्लिम संगठनों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। जवाहिरी ने उसकी प्रशंसा की है। कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कई नेताओं, कट्टरपंथियों और छात्रों ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया, इसलिए हिजाब विवाद में मुस्कान और प्रतिबंधित संगठन के संभावित संबंधों की विस्तृत जांच होनी चाहिए। उन्होंने हिजाब विवाद के पीछे 'अदृश्य हाथ' होने की आशंका जताई। हेगड़े के पत्र के बारे में पूछे गए एक सवाल पर बोम्मई ने कहा कि वह उनसे बात करेंगे और उनसे इस संबंध में जानकारी साझा करने को कहेंगे। उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

    गौरतलब है कि कर्नाटक के कुछ शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध के विरोध के बीच एक स्कूल के बाहर अल्लाह हू अकबर के नारे लगे लगाए गए थे। जिसके बाद कर्नाटक के मांड्या जिले की एक मुस्लिम छात्रा मुस्कान का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। कालेज के बाहर छात्रों की एक भीड़ ने उसे घेर लिया था। खुद को कई लड़कों के बीच घेरे जाने के बाद मुस्लिम छात्रा मुस्कान ने अल्लाह हू अकबर के जोर-जोर से नारे लगाए थे।