Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में भाजपा को झटका, विधायक का विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jan 2019 09:18 PM (IST)

    विधायक डॉ अकुला सत्यनारायण ने बताया कि उन्होंने स्पीकर एसके राव को इस्तीफा भेज दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में भाजपा को झटका, विधायक का विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा

    अमरावती, प्रेट्र। भाजपा को आंध्र प्रदेश में रविवार को एक बड़ा झटका लगा, जब उसके एक विधायक ने विधानसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। राजामहेंद्रवरम (शहरी) विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अकुला सत्यनारायण ने बताया कि उन्होंने स्पीकर एसके राव को इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केएल नारायण को भी इस्तीफा भेजा है। बाद में सत्यनारायण ने मीडिया को एक बयान जारी कर इस्तीफे की जानकारी दी, लेकिन उन्हें इसके कारणों के बारे में नहीं बताया। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि विशाखापट्टनम (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक पी विष्णु कुमार राजू भी भाजपा छोड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2014 में पहली बार विधायक बने डॉ सत्यनारायण ने कहा कि वह सोमवार को अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वह कुछ समय से भाजपा की गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहे थे। चर्चा के अनुसार, वह इस बात से असंतुष्ट थे कि राज्य विभाजन के बाद भाजपा अपने वादों को नहीं निभा रही है। उनके करीबियों का कहना है कि डॉ सत्यनारायण जनसेना पार्टी में शामिल होने के बाद ही कुछ बोलेंगे।

    उधर, राजू के बारे में अभी यह नहीं पता चल पाया है कि भाजपा छोड़ने के बाद वह किस पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि, उन्होंने अपने एक करीबी दोस्त को बताया कि वह विशाखापट्टनम (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे।

    गौरतलब है कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और तेदेपा के बीच गठबंधन था। इसमें भाजपा के कुल चार विधायक जीते थे।