BJP Sankalp Patra: 'कब तक पीएम मोदी के नाम पर...' बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस के पूर्व CM का तंज
भाजपा ने आज संकल्प पत्र जारी किया। घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 2014 और 2019 में जो स्थितियां थीं वे अब बदल गई हैं। जो भी वादे किए गए थे वे वादे ही रह गए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा विश्वसनीयता खो चुकी है।
एएनआई, जयपुर। Lok Sabha Election 2024। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपना संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया है। संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' का नाम दिया गया है। संकल्प पत्र में पार्टी ने महिलाओं, गरीबों और युवाओं के विकास पर जोर दिया है।
वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने अशोक गहलोत ने निशाना साधते हुए कहा,"मुझे लगता है कि 2014 और 2019 में जो स्थितियां थीं, वे अब बदल गई हैं। जो भी वादे किए गए थे, वे वादे ही रह गए।
उन्होंने आगे कहा,"भाजपा विश्वसनीयता खो चुकी है। वे कब तक पीएम मोदी के नाम पर राजनीति करते रहेंगे, सत्ता का विकेंद्रीकरण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। पार्टी बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, चुनावी बॉन्ड घोटाले पर कुछ नहीं बोल रही है।
संकल्प पत्र जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"मुद्रा लोन की योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया। वहीं, 5 लाख तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा। आयुष्मान के दायरे में ट्रांसजेंडर आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधी योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी।"
#WATCH | Jaipur: On BJP's manifesto, 'Sankalp Patra', former Rajasthan CM & Congress leader Ashok Gehlot says, "I think the situations that were in 2014 & 2019 have changed now. All the promises that were made remained promises only. There have been so many issues in between… pic.twitter.com/gdHT4bxtMN
— ANI (@ANI) April 14, 2024
3 करोड़ लखपति दीदी बनाना सरकार का टारगेट: पीएम मोदी
वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का टारगेट का है कि बिजली से कमाई हो सके। 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना सरकार का टारगेट है। प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया कि जिन्हें कोई नहीं पूछता है उसे मोदी पूजता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी। पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचाए जाएंगे। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। वंदे भारत ट्रेन के तीन मॉडल चलेंगे।
'लागू की जाएगी यूसीसी'
अब गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है और गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, यह मोदी की गारंटी है। संकल्प पत्र में भाजपा ने वादा किया है कि वो जल्द देश में यूसीसी लागू करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।