Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा घोषणा पत्र समिति का फैसला- संकल्प पत्र के लिए 15 उपसमितियां गठित होंगी

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Jan 2019 07:09 AM (IST)

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक में हमने संकल्प पत्र के ढांचे के बारे में चर्चा की है। 15 उपसमितियां गठित करने का फैसला लिया गया है।

    भाजपा घोषणा पत्र समिति का फैसला- संकल्प पत्र के लिए 15 उपसमितियां गठित होंगी

    नई दिल्ली, आइएएनएस। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली भाजपा की 20 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति ने 2019 के संकल्प पत्र पर काम करने के लिए 15 उपसमिति बनाने का फैसला लिया है।

    बैठक के बाद गृह मंत्री ने कहा, 'रविवार की बैठक में हमने संकल्प पत्र के ढांचे के बारे में चर्चा की है। 15 उपसमितियां गठित करने का फैसला लिया गया है। लोगों से सीधा संवाद के लिए इसमें विभिन्न क्षेत्रों के भागीदार शामिल होंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, महासचिव राम माधव के अलावा अन्य कई प्रमुख लोग शामिल हुए। 20 सदस्यीय घोषणापत्र समिति में अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

    इसमें शामिल अन्य प्रमुख लोगों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोकसभा सदस्य मीनाक्षी लेखी हैं। घोषणा पत्र समिति का गठन इसी वर्ष छह जनवरी को किया गया है।