Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे की ताजपोशी के बाद बोले उद्धव- भाजपा ने मान ली होती हमारी बात तो नहीं बनता MVA

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 03:10 PM (IST)

    Maharashtra Politics महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी। सबसे पहले उन्होंने एकनाथ शिंदे को तथाकथित शिवसेना का सदस्य बताया।

    Hero Image
    एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का रिएक्शन, बताया- 'तथाकथित' शिवसेना का सदस्य

     मुंबई, एएनआइ। Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी। सबसे पहले उन्होंने एकनाथ शिंदे को 'तथाकथित' शिवसेना का सदस्य बताया। उन्होंने कहा, 'एकनाथ शिंदे नहीं हैं शिवसेना के मुख्यमंत्री।' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'यदि अमित शाह ने मुझसे किए गए वादे का ध्यान रखा होता तो महाराष्ट्र में अभी भाजपा का मुख्यमंत्री होता।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत तरीके से हुआ महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन 

    महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को गलत बताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जिस तरीके से सरकार का गठन हुआ और तथाकथित शिवसेना के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया इस बारे में मैंने पहले ही अमित शाह को बता दिया था। यह सम्मानजनक तरीके से भी हो सकता था। उस वक्त शिवसेना आधिकारिक तौर पर आपके साथ थी। ये मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं।'

    नई सरकार से उद्धव ने कहा- मेरा गुस्सा महाराष्ट्र  की जनता पर न निकालें

    उद्धव ठाकरे ने कहा, 'नई महाराष्ट्र सरकार के मेट्रो कार शेड को आरे कालोनी (Aarey Colony) ले जाने के फैसले से दुखी हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा गुस्सा मुंबई की जनता पर न निकालें। मेट्रो शेड के लिए प्रस्ताव को न बदलें। मुंबई के पर्यावरण से खिलवाड़ न करें।' 

    ढाई साल शिवसेना के मुख्यमंत्री और ढाई साल भाजपाई सीएम की थी बात 

    उद्धव ठाकरे ने कहा,' कल जो हुआ उसके बारे में मैंने पहले ही अमित शाह को बता दिया था कि भाजपा शिवसेना गठबंधन के दौरान ढाई साल के लिए शिवसेना का मुख्यमंत्री होना चाहिए।' महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई को होगा। 2 जुलाई को स्पीकर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा, 3 जुलाई को स्पीकर का चुनाव होगा और 4 जुलाई को विश्वास मत लिया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र भाजपा विधायक कल होने वाले विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर चर्चा करने के लिए आज शाम बैठक करेंगे। बैठक में उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

    comedy show banner
    comedy show banner