Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफी मांगें नहीं तो... वोट के बदले नोट के आरोप में विनोद तावड़े ने राहुल गांधी और खरगे को भेजा 100 करोड़ का नोटिस

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को 100 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। तावड़े ने नोटिस में कांग्रेस नेताओं पर जानबूझकर छवि को खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने तीनों नेताओं से बिना शर्त माफी मांगने को कहा है। माफी न मांगने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव विनोद तावड़े। ( फाइल फोटो)

    जेएनएन, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले कथित कैश कांड मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने झूठे और निराधार आरोप लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है। तावड़े ने आगे कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर मानहानि का मुकदमा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तावड़े ने कांग्रेस नेताओं को कानूनी नोटिस भी भेजा है। यह नोटिस 21 नवंबर को भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो विनोद तावड़े भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के तहत आपराधिक कार्यवाही शुरू करेंगे। तीनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के हर्जाने के लिए दीवानी कार्यवाही भी करेंगे।

    नोटिस में लिखा- जानबूझकर पैसे बांटने की कहानी गढ़ी

    नोटिस में कहा गया है, "आप सभी ने जानबूझकर हमारे मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से पैसे बांटने की कहानी गढ़ी। समाज में सही सोच रखने वाले लोगों की नजर में उनकी छवि खराब करने के लिए मीडिया में हमारे मुवक्किल के खिलाफ झूठे, निराधार आरोप प्रकाशित किए हैं।" कांग्रेस के नेता विनोद तावड़े की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए बहुत जल्दीमें थे। उन्होंने तथ्यों की जांच करने की जहमत तक नहीं उठाई। पूरी सच्चाई जानने के बावजूद उन्होंने झूठे, निराधार आरोप लगाए।

    'आरोप निराधार और दुर्भावनापूर्ण'

    नोटिस में आगे कहा गया, "आप सभी के आरोप पूरी तरह से झूठे, निराधार, दुर्भावनापूर्ण हैं। चूंकि हमारा मुवक्किल किसी भी तरह से ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है। राष्ट्रीय राजनीतिक दल के एक जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में वह अपने कर्तव्यों से अवगत हैं।" नोटिस में इसे प्राप्त होने के समय से 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है।

    मैं बहुत आहत हूं: तावड़े

    पूरे मामले में विनोद तावड़े ने कहा कि "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर 19 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि विनोद तावड़े को मतदाताओं को पांच करोड़ रुपये बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और इस तरह के सभी ने नाटकीय बयान दिए गए। वे बस मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करना चाहते थे। मैं गंभीर रूप से आहत हूं।

    मैं एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं। पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं। मगर मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया। कांग्रेस के नेता मुझे, पार्टी और मेरे नेताओं को बदनाम करना चाहते थे। कांग्रेस नेताओं ने जानबूझकर मीडिया और लोगों के सामने यह झूठ बोला, इसलिए मैंने उन्हें अदालती नोटिस जारी किया है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।"

    यह भी पढ़ें: संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    यह भी पढ़ें: लंदन के गैटविक एयरपोर्ट में संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हड़कंप, खाली कराया गया टर्मिनल