Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं 2 साल के लिए पूर्ण आजादी चाहती हूं, अब मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता' चुनाव नहीं लड़ने पर Uma Bharti ने क्यों कहा ऐसा

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 04:25 PM (IST)

    Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगी तो मेरे निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी और गंगा नदी के लिए काम एक साथ नहीं किया जा सकता। मैं 2 साल के लिए पूर्ण आजादी चाहती हूं। गंगा से जुड़े कार्यों को पूरा करूंगी। गंगा को लेकर जाति समुदाय या राजनीतिक दलों को लेकर कोई विवाद नहीं है।

    Hero Image
    उमा भारती ने कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। (File Photo)

    एएनआई, भोपाल। भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) नहीं लड़ेंगीं। मैं दो साल चुनाव नहीं लड़ूंगी। गंगा में जाति, संप्रदाय का कोई विवाद नहीं है। बीजेपी इस चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उमा भारती ने कहा कि मेरे लिए गंगा महत्वपूर्ण है। मैं अगले दो साल गंगा के लिए काम करूंगी। पीएम नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। जरूरत पड़ने पर मैं खुद चुनाव प्रचार करूंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल के लिए पूर्ण आजादी चाहती हूं

    लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ूंगी तो मेरे निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी और गंगा नदी के लिए काम एक साथ नहीं किया जा सकता। मैं 2 साल के लिए पूर्ण आजादी चाहती हूं। गंगा से जुड़े कार्यों को पूरा करूंगी। गंगा को लेकर जाति, समुदाय या राजनीतिक दलों को लेकर कोई विवाद नहीं है। पूरी योजना तैयार है, सभी अनुमतियां मिल चुकी हैं, सिर्फ गति धीमी हुई है।

    गंगा नदी से अधिक कोई मायने नहीं रखता

    उमा भारती ने कहा कि पीएम मोदी भी मिशन गंगा के लिए प्रतिबद्ध हैं। जरूरत पड़ी तो प्रचार में हिस्सा लूंगी, लेकिन चुनाव नहीं लड़ूंगी । हम चाहते हैं कि बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें जीते... पहले मैंने घोषणा की थी कि मैं चुनाव में खड़ी होऊंगी लेकिन अब मेरे लिए गंगा नदी से अधिक कोई मायने नहीं रखता।

    जरूरत पड़ेगी तो मैं चुनाव प्रचार करूंगी

    उमा भारती ने भोपाल में कहा कहा कि मैं 22 जनवरी के बाद दो माला लेकर गंगा किनारे उन्नाव में आई और मैंने गंगा जी को माला अर्पित की। मैंने उनको कहा कि आपका कार्य मैं 2 साल में संपूर्ण कराकर रहूंगी। उसके बाद मैं 24 फरवरी को संगठन मंत्री जी से भी मिली। मैं संतोष जी को भी कहा, 1 घंटे हमारी बात चली। आपको जरूरत पड़ेगी तो मैं चुनाव प्रचार करूंगी।

    भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी

    उमा भारती ने कहा कि मोदी जी 400 से ज्यादा सीटें लेकर आए, अकेले बीजेपी को 400 से ज्यादा मिलें और एनडीए के पास भी 400 से ज्यादा सीटें होनी चाहिए। यह मेरे मन का भाव है। इसमें आपको जहां मेरा सहयोग लगे मैं करूंगी। मैंने पहले 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन अब मेरे लिए गंगा के लिए कुछ महत्व नहीं रखना।

    यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: वाराणसी से मोदी, गांधीनगर से लड़ेंगे शाह; भाजपा की पहली लिस्ट से बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण