Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गांधी परिवार के मुकुटमणि हैं मणिशंकर अय्यर', नरसिम्हा राव वाले बयान पर BJP का कटाक्ष, बोले- ये शब्द इनके नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 04:43 PM (IST)

    Manishankar Aiyar Book अय्यर के बयानों पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं चुनाव से ठीक पहले गांधी परिवार अपने प्रॉक्सी मणिशंकर अय्यर के माध्यम से कुछ बयान रखवाते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि अय्यर जो कुछ भी बोलते और लिखते हैं वो केवल गांधी परिवार की आवाज होती है।

    Hero Image
    Manishankar Aiyar Book संबित पात्रा का अय्यर पर हमला।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की नई किताब लॉन्च होने के बाद से हंगामा मचा है। अय्यर ने किताब की लॉन्चिंग के बाद कई साक्षात्कार में भी विवादित बयान दिए हैं। अय्यर ने अपनी किताब में पाकिस्तान से फिर से बातचीत शुरू करने की वकालत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अय्यर के बयानों पर भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं, चुनाव से ठीक पहले गांधी परिवार अपने प्रॉक्सी मणिशंकर अय्यर के माध्यम से कुछ बयान रखवाते हैं। भाजपा नेता ने कहा,

    इस तथ्य के बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि मणिशंकर अय्यर जी जो कुछ भी लिखते हैं, बोलते हैं और प्रोजेक्ट करते हैं, वह केवल कलम और जीभ है जो उनकी है लेकिन उनके विचार और उद्देश्य गांधी परिवार के हैं।

    INDIA गठबंधन की आत्मा को मणिशंकर ने पेश किया 

    संबित पात्रा ने आगे कहा कि 2024 के चुनाव नजदीक आ रहे हैं और 'मुकुट मणि' (मणिशंकर अय्यर) एक बार फिर चमक गए हैं। इस बार उन्होंने न सिर्फ बोला, बल्कि एक किताब भी लिखी। उन्होंने खास तौर पर तीन पी- परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान पर बात की। भाजपा नेता ने कहा कि INDIA गठबंधन की आत्मा को मणिशंकर अय्यर ने लिखित रूप में पेश कर दिया है।

    नरसिम्हा राव वाले बयान पर घेरा 

    मणिशंकर द्वारा पीवी नरसिम्हा राव को कांग्रेस की जगह भाजपा का पहला पीएम बताने पर संबित ने कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला। भाजपा नेता ने कहा कि राव के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है उससे साफ पता चलता है, गांधी परिवार के प्रवक्ता को यह बर्दाश्त नहीं है कि गांधी परिवार के अलावा कोई और व्यक्ति प्रधानमंत्री बने, भले ही वह व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का ही क्यों न हो।