Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायनाड से टीपू सुल्तान का क्या है संबंध? राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे के सुरेंद्रन ने इस शहर का नाम बदलने का किया वादा

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:25 PM (IST)

    केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े रहे के सुरेंद्रन ने कहा कि अगर वो चुनाव जीत गए तो सुल्तान बाथरी शहर का नाम बदलकर गणपतिवत्तम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीपू सुल्तान ने वायनाड और मालाबार में कई धार्मिक अत्याचार किए। राज्य में 26 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

    Hero Image
    भाजपा नेता के सुरेंद्रन ने सुल्तान बाथरी शहर का नाम बदलकर गणपतिवत्तम करने का वादा किया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, वायनाड। Lok Sabha Election 2024। भारतीय जनता पार्टी के केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे के सुरेंद्रन ने गुरुवार को कहा कि अगर वो चुनाव जीत गए तो सुल्तान बाथरी शहर का नाम बदलकर गणपतिवत्तम कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सुल्तान बाथरी शहर का नाम गणपतिवट्टम है। कितने साल पहले सुल्तान ने आक्रमण किया था? टीपू सुल्तान कौन है? उसका वायनाड के लोगों से क्या संबंध है? टीपू सुल्तान का क्या महत्व है? लोगों को पता है कि उस स्थान को गणपतिवट्टम के नाम से जाना जाता था।

    कांग्रेस गठबंधन सरकार ने बदला शहर का नाम: के सुरेंद्रन

    उन्होंने आगे कहा,"टीपू सुल्तान ने वायनाड और मालाबार में कई धार्मिक अत्याचार किए। केरल भाजपा प्रमुख ने कहा कि उनके दोनों प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक गठबंधन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने इस जगह का नाम बदलकर सुल्तान बाथरी रख दिया है।

    सुरेंद्रन ने कहा, "लोग जानते हैं कि गणपतिवत्तम का नाम इसलिए बदला गया क्योंकि एलडीएफ और यूडीएफ दोनों टीपू सुल्तान के साथ हैं। टीपू सुल्तान ने केरल के कई मंदिरों पर हमला किया, खासकर वायनाड और मालाबार क्षेत्रों में लाखों हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया।"

    26 अप्रैल को केरल में चुनाव

    सुरेंद्रन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) एनी राजा और कांग्रेस के मौजूदा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। केरल में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं।  राज्य में 26 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 

    यह भी पढ़ें: India-Maldives Row: बाज नहीं आ रहा मालदीव, पहले भारत के खिलाफ उगला जहर; अब तिरंगे का किया अपमान