Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: चुनाव नतीजों के दिन नहीं दिखे राहुल गांधी, भाजपा नेता ने विदेश जाने पर उठाया सवाल

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 06:00 AM (IST)

    हरियाणा में प्रचंड जीत के बाद भाजपा नेता कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं। चुनाव नतीजे वाले दिन राहुल गांधी के नहीं दिखने पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चुनाव परिणाम वाले दिन गैर-मौजूदगी उनके नेतृत्व पर संदेह पैदा करती है। मालवीय ने कहा कि हरियाणा में वंचित समुदाय ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अनुपस्थिति और विदेश जाने पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सवाल उठाया है। मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के लिए इस महत्वपूर्ण क्षण के दौरान गांधी की अनुपस्थिति उनके नेतृत्व पर संदेह पैदा करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में बसपा की उम्मीदों पर फिरा पानी, न खुला खाता… न आकाश आनंद कर सके कोई कमाल

    मालवीय ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में वंचित समुदाय ने खारिज कर दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के लाखों हलवाइयों की आजीविका छीनकर हरियाणा में जलेबी फैक्ट्री स्थापित करने का सपना देखने वाले राहुल गांधी चुनाव परिणाम के दिन विदेश में हैं। यह कैसा नेतृत्व है, जो हार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा नहीं होता?

    उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र में आगामी चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर भरोसा जताया और कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस का संदेश उल्टा पड़ गया है। एक अन्य पोस्ट में मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी का 'हम आरक्षण हटा देंगे', हरियाणा में उलटफेर कर गया है। वंचितों ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है।

    यह भी पढ़ें: गीता की धरती पर सत्य की जीत, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस और उसके चट्टे-बट्टे भारत को कर रहे कमजोर