Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: मतदाता मोदी सरकार को क्यों चुनते हैं? BJP ने 2.13 मिनट के इस VIDEO से समझाया

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 12:42 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा ने एक थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। इसका शीर्षक (Title) सपने नहीं हकीकत बुनते हैं। तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। दिया गया है। बीजेपी ने इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसी महीने पार्टी ने अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार का नारा भी दिया था।

    Hero Image
    भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कैंपन थीम लॉन्च किया।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024। आगामी लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ती है। इसी बीच भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। इसका शीर्षक (Title) 'सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं। तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार की योजनाओं का वीडियो में जिक्र

    बीजेपी ने इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में पार्टी की ओर से उज्ज्वला, डीबीटी, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केंद्र सरकार की विदेश नीति सहित कई मुद्दों का जिक्र किया गया है।

    बता दें कि मोदी सरकार का कहना है कि इन योजनाओं की वजह से देश के गरीब जनता की प्रगति हुई है। 

    चुनाव को लेकर भाजपा ने कस ली कमर

    इसी महीने पार्टी ने 'अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार' का नारा भी दिया था। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। अगले महीने 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता राज्य के 32 हजार गांवों में प्रवास करेंगे और बूथ स्तर पर जाकर लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार होंगे राहुल गांधी? CM हिमंत के बयान ने मचा दी सियासी खलबली