Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री? लोकसभा का टिकट ना मिलने से नाराज हुआ BJP का ये नेता, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया बड़ा बयान

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 21 Mar 2024 11:44 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 भाजपा के पूर्व सीएम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मेरी जगह किसी और को टिकट दे दिया गया है जिसके चलते मैं भाजपा से नाराज हूं। उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024 भाजपा नेता ने जताई नाराजगी।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के एक नेता खासे नाराज दिख रहे हैं। यहां तक की उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे जाहिर भी किया। दरअसल, भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम डी.वी. सदानंद गौड़ा का पार्टी ने बेंगलुरू उत्तर सीट से टिकट काटकर किसी और को दे दिया, जिससे वो खफा दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के ऑफर को ठुकराया

    पूर्व सीएम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मेरी जगह किसी और को टिकट दे दिया गया है, जिसके चलते मैं भाजपा से नाराज हूं। उन्होंने इसी के साथ यह भी कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा और मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए।