Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा चीन का चक्कर, मणिशंकर अय्यर के बयान पर मचा सियासी बवाल; भाजपा ने लिया आड़े हाथ

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 29 May 2024 04:29 PM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने मणिशंकर अय्यर की 1962 के भारत-चीन युद्ध पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला। कहा कि मणिशंकर अय्यर की यह टिप्पणी भारत की अखंडता पर हमला है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या यह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बिना संभव हो सकता है।

    Hero Image
    मणिशंकर अय्यर के बयान पर मचा सियासी बवाल, भाजपा ने बोला हमला। फाइल फोटो।

    एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को मणिशंकर अय्यर की 1962 के भारत-चीन युद्ध पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर की यह टिप्पणी भारत की अखंडता पर हमला है और तिरंगे के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हर वीर सैनिकों का अपमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर मचा बवाल

    भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर का कहना है कि 1962 में चीन ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या यह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बिना संभव हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

    मजबूती के साथ खड़ा है भारतः भाजपा

    उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग जानते हैं कि भारत और चीन के बीच किस तरह का संबंध है। भारत चीन को उसकी जगह दिखाने के लिए मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर का यह संकेत कांग्रेस पार्टी की भारत विरोधी मानसिकता को दिखा रहा है।

    मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा था?

    भाजपा नेता ने कहा कि 1962 के युद्ध में 1400 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और मणिशंकर अय्यर ने इसे चीन का कथित हमला करार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत-चीन युद्ध में हमारे सैनिकों ने अपनी आखिरी सांस तक लड़े। गौरव भाटिया ने कहा कि मणिशंकर अय्यर का देशद्रोही बयान सिर्फ उनका बयान नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का सोच भी है।

    अय्यर के बयान पर कांग्रेस ने दी सफाई

    वहीं, मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस ने सफाई दी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने अपने 'कथित आक्रमण' वाले बयान पर बिना शर्त माफी मांग ली है और पार्टी उनके मूल बयान से खुद को अलग करती है।