Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'माफी मांगे सोनिया गांधी', Waqf Bill पर कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को लेकर भड़की बीजेपी

    लोकसभा में सोनिया गांधी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने उनसे माफी मांगने की मांग की है। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर सोनिया गांधी ने कहा था- विधेयक प्रभावी रूप से जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर बेशर्मी से किया गया एक हमला है।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Fri, 04 Apr 2025 12:56 PM (IST)
    Hero Image
    Waqf Bill पर कांग्रेस सांसद की टिप्पणी पर भड़की बीजेपी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ बिल पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने उनसे माफी मांगने की मांग की है। लोकसभा में सोनिया गांधी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। सोनिया गांधी ने इसे बीजेपी के ध्रुवीकरण के प्रयास का हिस्सा बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में कांग्रेस नेता और सांसद सोनिया गांधी ने कहा था , 'कल, वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 लोकसभा में पारित किया गया था, और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है।

    सोनिया गांधी ने क्या कहा?

    विधेयक को प्रभावी रूप से जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर बेशर्मी से किया गया एक हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी रूप से तोड़ने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।'

    कागज के टुकड़ों में बंट जाएगा संविधान

    सोनिया गांधी ने आगे कहा था, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश को रसातल की तरफ ले जा रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो संविधान कागज के टुकड़ों में बंट जाएगा। इनका इरादा संविधान को ध्वस्त करने का है