Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या सोनिया-प्रियंका गांधी इस बयान...', रॉबर्ट वाड्रा के 'मुसलमान कमजोर' वाले बयान पर BJP ने की माफी की मांग

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 05:33 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद पीएम मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ भारत लौट आए। वहीं भाजपा और कांग्रेस में इस मामले को लेकर वार-पलटवार शुरू हो गया है। रॉबर्ट वाड्रा पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है।

    Hero Image
    रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर BJP ने की माफी की मांग (Photo Jagran Graphics)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के विवाद बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए माफी की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा का बयान पूरी तरह से निंदनीय है। इस आतंकवादी हमले में पीड़ितों के प्रति किस तरह की संवेदनशीलता? एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी अपनी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर वापस लौट आए। देश के गृह मंत्री अमित शाह तुरंत घाटी पहुंचे... कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और कहते हैं कि वे सरकार के साथ हैं और दूसरी तरफ रॉबर्ट वाड्रा जो नेहरू-गांधी परिवार से हैं, इस तरह का बयान देकर केवल गंदे स्तर की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।

    नलिन कोहली ने कहा, 'रॉबर्ट वाड्रा ऐसी भाषा बोल रहे हैं जो हम अक्सर आतंकवादियों से सुनते हैं... रॉबर्ट वाड्रा को बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी और नेहरू-गांधी परिवार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा को स्पष्ट करना चाहिए कि वे इस बयान के साथ खड़े हैं या नहीं?'

    पाकिस्तानी आतंकवादियों का बचाव

    भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर रॉबर्ट वाड्रा द्वारा किया गया सबसे शर्मनाक, नृशंस बयान है। यह बयान पूरी तरह से पाकिस्तानी आतंकवादियों का बचाव करने के लिए है। इस्लामिक जिहाद के इस अपराध को छिपाने के लिए उन्हें क्लीन चिट देने और हिंदुओं को दोषी ठहराने और आतंक को सही ठहराने के लिए 26/11 के बाद उन्होंने हिंदुओं को दोषी ठहराया, पुलवामा हमले के बाद उन्होंने सुरक्षा बलों को दोषी ठहराया।

    रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?

    रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि नागरिकों पर हमला करके मुद्दों को उठाना कायरतापूर्ण तरीका है। धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। उन्होंने लोगों की पहचान जानकर उनकी हत्या कर दी, क्योंकि उन्हें लगता है कि मुसलमानों को दबाया जा रहा है। जब तक हम एकजुट और धर्मनिरपेक्ष नहीं होंगे, हमारी कमजोरियां और मुद्दे हमारे सीमावर्ती देशों को अधिक दिखाई देंगे।

    हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन

    वाड्रा ने कहा कि हमारे देश में हम देखते हैं कि यह सरकार हिंदुत्व की बात करती है और अल्पसंख्यक असहज और परेशान महसूस करते हैं... क्योंकि हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच एक विभाजन पैदा हो गया है। पहचान को देखना और फिर किसी की हत्या करना, यह प्रधानमंत्री के लिए एक संदेश है, क्योंकि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं। अल्पसंख्यक खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'देश में मुस्लिमों के प्रति बढ़ रहा भेदभाव', पहलगाम आतंकी हमले पर ये क्या बोल गए रॉबर्ट वाड्रा