Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections: 'लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत सकती है 450 से ज्यादा सीटें', त्रिपुरा सीएम माणिक साहा ने सीटों की संख्या को लेकर की दावेदारी

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 05:06 PM (IST)

    Lok Sabha Elections 2024 त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 450 से अधिक सीटें जीतने में सफल हो सकती है।सीएम ने संवाददाताओं से कहा ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा इस बार 404 सीटें जीत सकती है लेकिन मेरा मानना ​​अलग है... चुनाव की स्थिति और तैयारियों को देखते हुए हमारी सीटों की संख्या 450 के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है।

    Hero Image
    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रविवार को कहा कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में 450 से अधिक सीटें जीतने में सफल हो सकती है। 2019 के चुनावों में, भाजपा ने 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहा ने अपने टाउन बारडोवाली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए प्रतीकात्मक रूप से अपनी पार्टी के प्रतीक कमल की एक दीवार भित्तिचित्र बनाने के बाद संवाददाताओं से कहा, "ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा इस बार 404 सीटें जीत सकती है, लेकिन मेरा मानना ​​अलग है... चुनाव की स्थिति और तैयारियों को देखते हुए, हमारी सीटों की संख्या 450 के आंकड़े के करीब पहुंच सकती है।"

    भाजपा ने शुरू किया जमीनी स्तर पर काम 

    साहा ने कहा कि राज्य की दोनों संसदीय सीटों को भारी अंतर से जीतने के लक्ष्य के साथ भाजपा का संगठनात्मक जमीनी काम पहले ही शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में शामिल होने की भी अपील की। साहा ने यहां जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और परिसर में सफाई अभियान में शामिल हुए।

    सीएम साहा जगन्नाथ मंदिर के स्वच्छता अभियान में हुए शामिल

    सीएम साहा ने एक्स पर पोस्ट लिखा, 'प्रधानमंत्री की अपील के बाद आज मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां जगन्नाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुआ...मैं राज्य के लोगों से सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील करता हूं जो 22 जनवरी तक जारी रहेगा।' 

    यह भी पढ़ें- Bengaluru News: धुंध और खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित, 44 उड़ानों की लैंडिंग में हुई देरी; कई उड़ानें डायवर्ट