Surat Lok Sabha Seat: भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत पर भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश ने MSME से जोड़ा कनेक्शन
गुजरात की सूरत लोकसभा सीटपर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं भाजपा की इस जीत पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए मैच मैच-फिक्सिंग के प्रयास करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा एमएसएमई मालिकों और व्यापारिक समुदाय के गुस्से से डर गई है।
पीटीआई, नई दिल्ली। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर पिछले दो-तीन दिनों से जारी हाई वोल्टेज ड्रामा थम गया है। वोटिंग से पहले ही इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, भाजपा की इस जीत पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए मैच मैच-फिक्सिंग के प्रयास करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मालिकों और व्यापारिक समुदाय के गुस्से से डर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सूरत लोकसभा सीट पर भी मैच फिक्सिंग का प्रयास किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि लोकतंत्र खतरे में हैं।
जयराम रमेश ने बोला हमला
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि सूरत जिला चुनाव अधिकारी ने तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के सत्यापन में गलती पाए जाने के कारण सूरत लोकसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी के नामांकन को खारिज कर दिया। अधिकारी ने कांग्रेस के एक अन्य उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन भी खारिज कर दिया, जिसके कारण कांग्रेस इस सीट पर बिना उम्मीदवार के रह गई।
Democracy is under threat. Aap chronology samajhiye:
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 22, 2024
• Surat District Election Officer rejects @INCIndia’s candidate for Surat Lok Sabha, Nilesh Kumbhani’s nomination for “discrepancies in verification of signatures of three proposers”
• On similar grounds, officials reject… https://t.co/uEnLeCGOG7
उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार को छोड़कर सभी उम्मीदवारों ने इस सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और मतदान से लगभग दो सप्ताह पहले ही भाजपा उम्मीदवार को इस सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
जयराम रमेश ने बताया सबसे महत्वपूर्ण चुनाव
जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मालिकों और व्यापारिक समुदाय के गुस्से से डरी हुई है, जिसके कारण ये लोग मैच मैच-फिक्स' करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव, हमारा लोकतंत्र, बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान सभी खतरे में हैं। यह हमारे जीवन काल का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है।
राहुल गांधी ने बोला हमला
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस जीत पर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने इस जीत की तलना तानाशाही से करते हुए कहा कि जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है।
तानाशाह की असली 'सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2024
जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है।
मैं एक बार फिर कह रहा हूं - यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की…
उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से कह रहा हूं कि यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।