Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Remark on Maa Kali: पीएम मोदी के मां काली पर बयान के बाद BJP और TMC के बीच तेज हुई तकरार, क्‍या बढ़ेगा विवाद..?

    Remark on Maa Kali प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां काली के प्रति आस्था को पवित्र बताकर टीएमसी को कटघरे में खड़ा कर दिया। पीएम के बयान के तत्काल बाद भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर पार्टी की रणनीति भी साफ कर दी।

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    Comment on Maa Kali: भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

    नीलू रंजन, नई दिल्ली। अपनी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा करने के बावजूद मां काली पर मचे विवाद से टीएमसी का पीछा छूटना मुश्किल दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश पर मां काली के आशीर्वाद और उनके प्रति आस्था को पवित्र बताकर इस विवाद को नया आयाम दे दिया है। पीएम ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे महुआ मोइत्रा के बयान से मचे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम के बयान के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे स्पष्ट भी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने काली पूजा की अहमियत बताई

    रामकृष्ण मिशन से जुड़े संत आत्मस्थानंद जी की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मां काली की चेतना को सिर्फ बंगाल और भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण जगत में विद्यमान बताया। बंगाल में घर-घर मनाई जाने वाले काली पूजा को भी उन्होंने इसी चेतना का प्रतीक बताया।

    महुआ मोइत्रा ने दिया था विवादित बयान

    जहां महुआ मोइत्रा ने मां काली को मांस खाने और शराब स्वीकारने वाली बताया था, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मां काली के प्रति आस्था को पवित्र और पथप्रदर्शक बताया। उनके अनुसार स्वामी विवेकानंद जैसे विराट व्यक्तित्व का स्वरूप इसी मां काली की आध्यात्मिक ऊर्जा से मिला था। पीएम ने कहा कि मां काली का आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ रहा है और उसी के सहारे वह आगे बढ़ रहा है।

    भाजपा के निशाने पर ममता बनर्जी 

    मां काली को लेकर प्रधानमंत्री के वक्तव्य को महुआ मोइत्रा के बयान से जोड़ते हुए भाजपा ने ममता बनर्जी के खिलाफ हमला तेज कर दिया। अमित मालवीय ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री मोदी मां काली को बंगाल ही नहीं, पूरे भारत की आस्था का केंद्र बता रहे हैं, वहीं टीएमसी सांसद उनका अपमान कर रही हैं।

    टीएमसी की चुप्‍पी पर उठाए सवाल  

    मालवीय ने आरोप लगाया कि ममता उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं। मां काली के प्रति बंगाली जनमानस में आस्था को देखते हुए टीएमसी की चुप्पी बरकरार है, लेकिन अपने बयान पर कायम महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री को मां काली के बारे में जानकारी नहीं होने का आरोप लगाया और चुप रहने की सलाह दी।

    महुआ मोइत्रा का पलटवार 

    मालवीय पर पलटवार करते हुए मोइत्रा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री के 'दीदी ओ दीदी' के बयान के बाद भाजपा को विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी थी, वही गति 'मां ओ मां' के बयान के बाद भी होगी।

    बढ़ सकता है विवाद 

    जाहिर है आने वाले दिनों में मां काली का विवाद थमने के बजाय और बढ़ सकता है। विधानसभा चुनाव की हार और कई सांसदों व विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद बैकफुट पर आई भाजपा को महुआ के बयान के रूप में आम जनता की आस्था से जुड़ा बड़ा मुद्दा मिल गया है।

    टीएमसी की बढ़ी मुश्किलें 

    ध्यान देने की बात है कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा ने ममता के खिलाफ मुस्लिम तुष्टीकरण को बड़ा मुद्दा बनाया था। इसकी काट के लिए ममता को न सिर्फ मंदिरों में जाना पड़ा बल्कि चंडीपाठ तक करना पड़ा था। लेकिन इस बार महुआ के अपने बयान पर अडिग रहने के कारण टीएमसी की मुश्किल बढ़ गई है।