'क्या भगवान राम के नाम पर था इसलिए...' रामनगर का नाम बदलने पर राहुल गांधी और डीके शिवकुमार पर भड़की भाजपा
Ramnagar City Change डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने मंगलवार (9 जुलाई) को कर्नाटक के रामनगर जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव बेंगलुरु दक्षिण जिले के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा। कांग्रेस नेता ने कहा कि नाम बदलने का उनका उद्देश्य बेंगलुरु की वैश्विक प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करना है। सिद्धारमैया सरकार के इस फैसले पर भाजपा और जेडीएस ने आपत्ति जाहिर की है।

एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में रामनगर जिले का नाम बदलने पर सियासी घमासान मच गया है। कर्नाटक सरकार के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रामनगर जिले (Ramanagara) का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण रखने का प्रस्ताव सीएम सिद्धारमैया को सौंपा है।
बीजेपी-जेडीएस ने फैसले पर जताई आपत्ति
डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने मंगलवार (9 जुलाई) को कर्नाटक के रामनगर जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव बेंगलुरु दक्षिण जिले के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंपा। कांग्रेस नेता ने कहा कि नाम बदलने का उनका उद्देश्य बेंगलुरु की वैश्विक प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करना है। सिद्धारमैया सरकार के इस फैसले पर भाजपा और जेडीएस ने आपत्ति जाहिर की है।
हिंदू विरोधी है कांग्रेस: शहजाद पूनावाला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा,"वर्तमान की कांग्रेस पार्टी हिंदू से घृणा करती है और पार्टी की राम विरोधी मानसिकता चरम पर पहुंच गई है। राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन को हराया। अब डीके शिवकुमार को रामनगर का नाम भी पसंद नहीं है क्योंकि इसका नाम श्री राम के नाम पर रखा गया है। कांग्रेस कब तक हिंदुओं को गाली देती रहेगी?"
#WATCH | On Karnataka government to rename Ramnagar to Bengaluru South, BJP leader Shehzad Poonawalla says, "Today, the Congress' Hindu hatred and anti-Ram mindset has reached a crescendo... Rahul Gandhi recently said that they defeated the Ram Janmabhoomi movement. Now DK… pic.twitter.com/w6wkJ2fNjV
— ANI (@ANI) July 10, 2024
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनते ही हम फिर से इसका नाम रामनगर कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।