Karnataka: जेपी नड्डा ने PFI को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वोट बैंक की राजनीति करते हैं सिद्धारमैया
जेपी नड्डा ने कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या कर्नाटक की केवल भाजपा ही है जिसकी नीतियां गरीब हितैषी मजदूर हितैषी किसान हितैषी और महिला हितैषी हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

चिक्कमगलुरु (केटीके), पीटीआई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने उन पर तुष्टीकरण की राजनीति का पालन करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी (केएफडी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लेने का आरोप लगाया।
बजट की सराहना
नड्डा ने प्रसन्नता व्यक्त की, कि कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा पेश किया गया बजट महिला सशक्तिकरण, युवाओं को प्रोत्साहन, किसानों को मजबूत बनाने और मजदूरों के सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है।
यह भी पढ़ें: Karnataka: देश में बस भाजपा के पास वैचारिक पृष्ठभूमि, कैडर और जनसमर्थन : जेपी नड्डा
''हमारी पार्टी विचारधारा पर आधारित है''
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ''हमारी पार्टी विचारधारा पर आधारित है। हम एक कैडर आधारित पार्टी हैं और हमारी पार्टी को बड़े पैमाने पर अनुयायी मिले हैं, जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार, कमीशन, विभाजन, बांटो और राज करो, वोट बैंक और वंशवादी राजनीति में विश्वास करती है।''
सिद्धारमैया पर साधा निशाना
पीएफआई के हत्यारे दस्ते द्वारा प्रवीण नेतारू (एक युवा भाजपा कार्यकर्ता) को मारने का आरोप लगाते हुए, नड्डा ने कहा, "आज हम सभी जानते हैं कि पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है, हम सभी पीएफआई की गतिविधियों को जानते हैं, लेकिन यह सिद्धारमैया का योगदान है कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए पीएफआई के खिलाफ 175 मामले वापस ले लिए और 1,600 पीएफआई और केएफडी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया। इसका क्या मतलब है? यह तुष्टिकरण क्यों? आप कानून-व्यवस्था की स्थिति से क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं? क्योंकि आप वोट बैंक की राजनीति में विश्वास करते हैं।"
श्रृंगेरी मठ का किया दौरा
इससे पहले दिन में, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित श्रृंगेरी मठ का दौरा किया और कनिष्ठ पुजारी विधुशेखर भारती से मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि और अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
''गरीब और मजदूर हितैषी है भाजपा सरकार''
नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या कर्नाटक की, केवल भाजपा ही है, जिसकी नीतियां गरीब हितैषी, मजदूर हितैषी, किसान हितैषी और महिला हितैषी हैं। यह देखते हुए कि भारत बिजली की खपत में तीसरे और अक्षय ऊर्जा की खपत में छठे स्थान पर है, उन्होंने कहा, "सिद्धारमैया या कांग्रेस के शासन के दौरान बिजली कटौती होती थी, लेकिन आज 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है। हमने सुनिश्चित किया है कि बिजली कटौती न हो, उसी तरह आप भी सुनिश्चित करें कि भाजपा की सत्ता बरकरार रहे।''
पीएम मोदी की नीतियों की वजह से भाजपा को मिल रहा समर्थन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ''हमें कर्नाटक के साथ-साथ देश में भाजपा के बढ़ते समर्थन के कारण को समझने की जरूरत है। यह यूं ही नहीं हुआ है बल्कि यह पीएम मोदी की प्रगतिशील नीतियों, कड़ी मेहनत और उनके गरीब समर्थक शासन का परिणाम है।''
''समाज को विकास के साथ जोड़ना हमारा उद्देश्य''
नड्डा ने कहा, ''कर्नाटक का, कर्नाटक की जनता का भला, कर्नाटक के सभी वर्गों का भला... हमारे दलितों का भला करने का काम, उनका आरक्षण बढ़ाने का काम किसी ने कर्नाटक की धरती पर किया तो हमारी सरकार ने किया है। कर्नाटक के समाज को विकास के साथ जोड़ना हमारा उद्देश्य है।''
भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ रहा है। देश की सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर 7.4 प्रतिशत है और हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए 200 से अधिक वर्षों तक शासन करने वाले अंग्रेजों से आगे निकल आए हैं। बता दें, राज्य में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।