Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे हालात....' SIR पर विपक्ष के हंगामे को लेकर BJP का पलटवार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:15 PM (IST)

    भाजपा सांसद संबित पात्रा ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भारत में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका होने पर विपक्ष ने चुनाव याचिका क्यों नहीं दायर की। पात्रा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर कटाक्ष किया और कहा कि विपक्षी दल संवैधानिक संस्थाओं को चोर घोषित करना चाहते हैं।

    Hero Image
    SIR पर विपक्ष के हंगामे को लेकर BJP का पलटवार

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में एसआइआर पर मुख्य चुनाव आयुक्त के बिंदुवार जवाब के बाद भी सवाल उठाए जाने पर भाजपा ने विपक्ष पर तीखा पलटवार किया है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने गंभीर आरोप लगाया कि विपक्ष भारत में बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा करना चाहता है। वह चाहता है कि भारत के नागरिक हिंसा पर उतारू हो जाएं और सड़क पर मार-काट मचाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विपक्ष से प्रश्न किया कि यदि विपक्ष को मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका है तो नियम अनुसार चुनाव याचिका क्यों नहीं दायर की? क्यों नहीं बिहार में अब तक एक भी राजनीतिक दल के बीएलए ने शिकायत दर्ज कराई?

    सड़क पर हंगामा कर अफरातफरी मचाना है विपक्ष- भाजपा

    उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके सहयोगी विपक्ष दल सिर्फ सड़क पर हंगामा कर अफरातफरी मचाना चाहते हैं, लेकिन सफल नहीं होंगे क्योंकि जनता सब जानती है। भाजपा सांसद डा. पात्रा ने किसी का नाम लिए बिना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा पर कटाक्ष किया कि एक चारा चोर और दूसरा भारत के सभी पदार्थों की चोरी करने वाले परिवार का सदस्य है। जेल और बेल की यात्रा के बाद दो लड़के अब बिहार में न जाने कौन सी यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मिलकर संवैधानिक संस्थाओं को चोर घोषित करना चाहते हैं, जो कि आपत्तिजनक है।

    बीजेपी ने दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब

    भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने विपक्ष के सवालों के बिंदुवार जवाब देते हुए बताया कि बिहार में बीस वर्ष पहले भी एसआइआर चुनाव के दौरान ही हुआ था, लेकिन तब किसी ने आपत्ति नहीं की थी। यह भी बता दिया कि किसी मतदाता का जीरो एड्रेस क्यों होता है, लेकिन जो न समझे, वह अनाड़ी है।

    जो खुद जनानत पर बाहर, वो सबको चोर कह रहे- पात्रा

    विपक्षी दलों की सामूहिक प्रेसवार्ता को लेकर डा. संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष बताए कि आपकी खंडपीठ बड़ी है या सुप्रीम कोर्ट की? जब सुप्रीम कोर्ट में एसआइआर पर सुनवाई हो रही है और कोर्ट ने उस पर रोक नहीं लगाई है तो आप कौन हो गए यह दावा करने वाले वोट चोरी हो रही है। जो लोग जमानत पर बाहर हैं, वही सबको चोर कह रहे हैं।

    विपक्ष और खास तौर पर कांग्रेस पर सभी संवैधानिक संस्थाओं पर हमेशा उंगली उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनको लगता है कि सत्ता पर बैठना इनका जन्मसिद्ध अधिकार है। गांधी परिवार सत्ता के बाहर होता है तो जल बिन मछली की तरह तड़पता है। इनका एकमात्र मकसद घुसपैठियों को बचाना है। यह विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर घुसपैठियों का वोटबैंक बनाना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ लाया जा सकता है महाभियोग प्रस्ताव, 'वोट चोरी' पर हंगामे के बीच बड़ा दांव चलेगा विपक्ष!