Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हनुमान जी राक्षसों से लड़े, हम भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से लड़ेंगे' BJP स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 10:09 AM (IST)

    BJP Foundation Day आज भाजपा का 44वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि हनुमान जी का जीवन विकास यात्रा की प्रेरणा है। नड्डा ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है।

    Hero Image
    BJP Foundation Day: भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। मोदी ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को हनुमान जी की शक्ति तरह शक्ति का एहसास

    मोदी ने कहा कि जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे। आज भारत हनुमान जी की शक्ति की तरह ही अपनी क्षमता का एहसास कर रहा है।

    हनुमान जी से मिलती है प्रेरणा

    भाजपा को भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था से लड़ने की प्रेरणा भगवान हनुमान से मिलती है। यदि हम भगवान हनुमान के पूरे जीवन को देखें, तो उनका "Can Do" रवैया था, जिसने उन्हें सभी प्रकार की सफलता दिलाने में मदद की और हमारी पार्टी मां भारती, संविधान और राष्ट्र के लिए समर्पित है।

    बीजेपी कार्यकर्ता लेते हैं हनुमान जी के मूल्यों से प्रेरणा

    मोदी ने कहा कि हनुमान जयंती के शुभ दिन पर मैं सभी के लिए उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करता हूं। आज भारत बजरंग बली जैसी महाशक्तियों को साकार कर रहा है, भारत सागर जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक मजबूत होकर उभरा है। हमारी पार्टी, हमारे कार्यकर्ता लगातार हनुमान जी के मूल्यों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हैं।

    बीजेपी अपने लिए कुछ नहीं करती

    मोदी ने कहा कि हनुमान जी कुछ भी कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते। भारतीय जनता पार्टी को इसी से प्रेरणा मिलती है। हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी, लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।

    भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति से लड़ेंगे

    उन्होंने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है। हम भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से मजबूती के साथ लड़ेंगे।