बैड, गुड.. फॉर्मूले से बढ़ेगी RJD की टेंशन; खरगे-राहुल की बैठक में हो गया निर्णय, पारस और सोरेन पर पिक्चर बाकी
बिहार में महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि निर्वाचन क्षेत्र आवंटित करते समय जीत की संभावना के लिहाज से अच्छी और बुरी सीटों के बीच संतुलन बनाए रखना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बिहार के पार्टी नेताओं के साथ बैठक में चुनाव प्रचार घोषणापत्र और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत के बीच, कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टियों को निर्वाचन क्षेत्र आवंटित करते समय जीत की संभावना के लिहाज से 'अच्छी' और 'बुरी' सीटों के बीच संतुलन बनाए रखना होगा। कांग्रेस की ये मांग विधानसभा चुनावों में आरजेडी के लिए टेंशन बढ़ाने का काम करेगी।
कांग्रेस की ओर से ये बयान आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 'महागठबंधन' में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को शामिल करने की बातचीत के बीच आया है।
कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ?
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बिहार के पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की। अल्लावरु ने कहा कि चुनाव प्रचार, घोषणापत्र, सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर भविष्य की रणनीति तैयार की गई।
सीट बंटवारे पर क्या करेगी कांग्रेस?
यह पूछे जाने पर कि क्या मतदाता अधिकार यात्रा ने बिहार में आरजेडी और अन्य गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे में कांग्रेस को ज्यादा मोलभाव करने की शक्ति दी है, उन्होंने कहा कि इस यात्रा से 'महागठबंधन' को फायदा हुआ है क्योंकि वोट चोरी का मुद्दा जमीनी स्तर तक पहुच गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसका सीट बंटवारे पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
अच्छी और बुरी सीटों के बीच संतुलन होना चाहिए- कांग्रेस
अल्लावरु ने कहा, "हमारा हमेशा से मानना रहा है कि अगर गठबंधन में नई पार्टियां आती हैं, तो हर पार्टी को अपनी तरफ से योगदान देना होगा। हर राज्य में जीतने की संभावना के लिहाज से अच्छी और बुरी सीटें होती हैं और हमारा मानना है कि एक पार्टी को सभी अच्छी सीटें और दूसरी को बुरी सीटें नहीं मिलनी चाहिए। सीटों के बंटवारे में अच्छी और बुरी सीटों के बीच संतुलन होना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास सीटों के बंटवारे को सही समय पर सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाना है और हम इसमें सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।"
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दिल्ली में राहुल-खरगे से क्यों मिले बिहार के नेता? पता चल गई अंदर की बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।