Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election: अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव, EC ने दिया बड़ा संकेत

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:34 PM (IST)

    चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इसके तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को होगा। सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम से संकेत मिलता है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है, और चुनाव नवंबर के मध्य तक संपन्न हो जाएंगे।  

    Hero Image

    अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकता है बिहार विधानसभा चुनाव।(फाइल फोटो)


    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हुई सियासी हलचल के बीच चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण और सत्यापन को लेकर जो कार्यक्रम घोषित किया गया है, उससे साफ संकेत मिल रहे है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर के पहले हफ्ते में घोषित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे भी बिहार विधानसभा के चुनाव नंबर महीने में प्रस्तावित है। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर जो कार्यक्रम शुरू किया है उसके मुताबिक पुनरीक्षण और सत्यापन का काम एक जुलाई से शुरू हो जाएगा।

    इस दौरान अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख 30 सितंबर नियत की गई है। आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब तक जो व्यवस्था रही है, उनमें मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद एक हफ्ते में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए जाते है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में कभी भी घोषित हो सकता है। इसके तहत नंबर मध्य तक राज्य में चुनाव करा लिए जाएंगे।