Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी ने दिया 'एक तेरा कदम, एक मेरा कदम' का नारा, लॉन्च हुआ लोगो; थीम और वेबसाइट

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:20 PM (IST)

    Congress Bharat Jodo Yatra पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कन्याकुमारी में यात्रा की शुरूआत करेंगे और संकेतों से साफ है कि शुरू से आखिर तक अधिकांश समय वे इस पदयात्रा की अगुआई करते रहेंगे ।

    Hero Image
    राहुल समेत तमाम नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा लोगो को बनाया अपना टविटर प्रोफाइल

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जनता से टूटे संवाद के तार को जोड़ने की कांग्रेस की सबसे बड़ी पहल 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए राहुल गांधी ने 'एक तेरा कदम, एक मेरा कदम, मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन' की अपील के साथ जनता से इस यात्रा में जुड़ने का आहृवान किया है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक सात सितंबर को शुरू हो रही 3500 किमी की इस पदयात्रा की थीम भी इसी अनुरूप मिले कदम, जुड़े वतन रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी में यात्रा की शुरूआत करेंगे और संकेतों से साफ है कि शुरू से आखिर तक अधिकांश समय वे इस पदयात्रा की अगुआई करते रहेंगे। जनता से कनेक्ट बनाने का गंभीर संदेश देने के लिए कांग्रेस ने यह भी ऐलान किया है कि पांच महीने की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पदयात्री होटलों में नहीं रुकेंगे बल्कि गांव, कस्बे और नगरों में पड़ाव डालकर रात्रि विश्राम करेंगे।

    राहुल और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने बदली ट्विटर प्रोफाइल

    कांग्रेस के राजनीतिक संक्रमण के दौर में शुरू होने जा रही इस पदयात्रा को पार्टी कितनी अहमियत दे रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत जोड़ो यात्रा का लोगो लॉन्च होते ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपना ट्विटर हैंडल प्रोफाइल इस लोगो को बनाया है।

    कांग्रेस मुख्यालय में लोगो, टैगलाइन और वेबसाइट किया गया लॉन्च

    भारत जोड़ो यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में इसका लोगो, टैगलाइन और वेबसाइट लांच किया। इस दौरान एक छोटी पुस्तिका भी जारी की गई जिसमें भारत जोड़ो यात्रा की आवश्यकता क्यों पड़ी है इस बारे में बताया गया है।

    'नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो' होगा हमारा अभियान: जयराम रमेश

    जयराम रमेश ने कहा भी कि इन पुस्तिकाओं और पैंपलेट को यात्रा के दौरान पूरे देश में हर घर तक पहुंचाने का हमारा प्रयास रहेगा। यात्रा के मकसद के संदर्भ में उनका कहना था कि देश में जो नफरत का माहौल बना हुआ है, संविधान के विपरीत व्यवस्था काम कर रही है, संवैधानिक संस्थाओं के साथ समझौता किया जा रहा है, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है, रुपए का अवमूल्यन हो रहा और बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं और इसके खिलाफ मजबूत आवाज उठाना लाजिमी हो गया है। इसलिए भारत जोड़ो यात्रा में हर वर्ग, धर्म, समुदाय के लोग शामिल होंगे और 'नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो' का हमारा अभियान रहेगा।

    पांच महीने की यात्रा के दौरान हर समय 300 पदयात्री होंगे शामिल

    दिग्विजय सिंह ने कहा कि 12 राज्यों व दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में तीन तरह के यात्री होंगे। 100 'भारत यात्री' होंगे जो शुरू से अंत यानि कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेंगे। 100 उन प्रदेशों से होंगे जिन राज्यों में इस यात्रा का रूट नहीं है और ये अतिथि यात्री होंगे। इसके साथ ही जिस प्रदेश से होकर यात्रा गुजरेगी उस दौरान वहां के 100 प्रदेश यात्री रहेंगे। इस तरह पांच महीने की यात्रा के दौरान हर समय 300 पदयात्री इसमें शामिल रहेंगे।

    राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे देश के एक बड़े नेता हैं और यात्रा के दौरान वे भारत यात्री होंगे। यात्रा को 2024 के चुनाव से जोड़े जाने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि हर चीज को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner