Bhagwant Mann: क्या भगवंत मान को नशे की हालत में फ्लाइट से उतारा गया? जांच की मांग पर सिंधिया ने दिया ये जवाब
Bhagwant Mann पंजाब के सीएम भगवंत मान को कथित तौर पर फ्लाइट से उतारे जाने के मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया। उन्होंने इस मामले की जांच पर कहा कि मैं निश्चित रूप से इस पर गौर करूंगा।
नई दिल्ली, एजेंसी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जाने वाली लुफ्थांसा फ्लाइट से उतारे जाने के मामले को लेकर सियासत हो रही है। इसे लेकर विपक्षी दल पंजाब की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठा रहा है। इस बीच, पंजाब के सीएम भगवंत मान क लुफ्थांसा विमान से उतारे जाने की जांच की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है।
जांच की मांग पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह घटना जर्मनी में घटी थी, जिसके लिए हमें पहले तथ्यों की जांच करनी होगी। मुझे भेजे गए अनुरोध के आधार पर मैं निश्चित रूप से इस पर गौर करूंगा।
On request demanding inquiry into allegations about Punjab CM being deplaned from a Lufthansa aircraft,Civil Aviation Min says,"This was int'l soil. We'll have to make sure we verify facts. Up to Lufthansa to provide data. I'll certainly,based on request sent to me, look into it" pic.twitter.com/CPNuif41gL
— ANI (@ANI) September 20, 2022
क्या है मामला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर दावा किया गया था कि फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जाने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट से उन्हें उतार दिया गया था। इस दावे में कहा गया था कि वह नशे में होने के कारण चलने में असमर्थ थे। मीडिया की खबरों के मुताबिक, भगवंत मान 11 से 18 सितंबर तक की जर्मनी यात्रा पर थे। वापसी के दौरान कथित तौर पर वह नशे की हालत में थे, इसलिए फ्रैंकफर्ट में उन्हें विमान से उतार दिया गया। इस घटना के कारण विमान को प्रस्थान करने में देरी हुई थी।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद IIT बाम्बे में MMS कांड! वाशरूम की खिड़की से बनाया छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो
आम आदमी पार्टी ने आरोपों को नकारा
हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि सीएम भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर नहीं उतारा गया था। पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने दावा किया था कि अचानक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण मुख्यमंत्री विमान में नहीं चढ़ सके थे।
Koo AppWith spectacular COVID - 19 management &prudent policy decisions,India has emerged on the global stage.Participated in an insightful discussion with Sh TV Narendran on growth prospects for India,especially in the civil aviation & steel sectors at the @aimaindia National Convention. - Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) 20 Sep 2022
यह भी पढ़ें- Rajasthan: लंपी वायरस से हजारों गायों की मौत, जयपुर में भाजपा का हल्ला बोल; बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ता