Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या मैंने कुंभ की आलोचना की', चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर खूब हो रही सियासी बयानबाजी

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:38 PM (IST)

    Bengaluru Stampede बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में हुई मौतों को लेकर भाजपा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने सिद्दरमैया सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

    Hero Image
    Bengaluru stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। भाजपा ने बुधवार को आइपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत का जश्न मनाए जाने के दौरान बेंगलुरु में मची भगदड़ में हुई मौतों को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की आलोचना की और मांग की कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर इस घटना की जिम्मेदारी लें। भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने सिद्दरमैया सरकार पर पुलिस पर दबाव डालने तथा बिना किसी तैयारी और पर्याप्त पुलिस तैनाती के कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के जुटने के बाद मची भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। विजयेंद्र ने कहा-'क्या तैयार रहना राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? क्या उन्हें पता नहीं था कि लाखों लोग समारोह में आएंगे?' केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस घटना के लिए कर्नाटक सरकार को जिम्मेदार ठहराया और जवाबदेही तय करने की मांग की।

    कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद जोशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा-'खराब योजना और भीड़ के कुप्रबंधन के कारण इस तरह का नुकसान देखना दिल दहला देने वाला है।' उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक की राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में स्पष्ट रूप से विफल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे ''राज्य प्रायोजित लापरवाही'' करार दिया। प्रदीप भंडारी ने भी कर्नाटक सरकार पर ''आपराधिक लापरवाही'' का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि यह कुशासन से अधिक गंभीर है।

    'कुंभ मेले में 50-60 लोगों की मौत हुई थी, क्या मैंने उसकी आलोचना की?'

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भाजपा पर इस त्रासदी को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना की तुलना अन्य स्थानों पर हुई त्रासदियों से नहीं करेंगे, जैसे कि कुंभ मेले में हुई घटनाएं। सीएम ने कहा-''कुंभ मेले में 50-60 लोगों की मौत हुई थी, क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने उसकी आलोचना की?'' उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा- ''हम इस घटना का बचाव नहीं करना चाहते। स्टेडियम की क्षमता 35,000 थी, लेकिन दो-तीन लाख लोग आए।''