Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangalore Stampede: 'इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी', CM सिद्धरमैया बोले- मृतकों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:17 PM (IST)

    बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी टीम की जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दुख जताया है। सीएम सिद्धरमैया ने बताया कि भगदड़ की आशंका के चलते विजय परेड की अनुमति नहीं दी गई थी। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।

    Hero Image
    चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट किया। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा गया, "बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धारमैया ने भी पुष्टि की कि घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

    इस घटना ने जीत की खुशी को खत्म कर दिया: सीएम सिद्धरमैया

    इस घटना की जानकारी देते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा, "बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की जान जाने और कई के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर हमें गहरा सदमा लगा है। इस त्रासदी के दर्द ने जीत की खुशी को भी खत्म कर दिया है। मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

    उन्होंने आगे लिखा,"मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। ऐसी भगदड़ और भीड़ के बेकाबू होने के कारण अप्रिय घटना की आशंका के चलते टीम को विजय परेड में मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, स्टेडियम के पास लोगों की भीड़ के कारण मची भगदड़ के कारण यह दुर्घटना हुई। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे समझें कि प्यार और स्नेह से ज्यादा महत्वपूर्ण जीवन है और सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें।"

    इस भगदड़ में अब तक सात लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हैं।