Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी अमृत महोत्सव को लेकर आज करेंगे बैठक, सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद
Azadi Ka Amrit Mahotsav पीएम मोदी आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आज शाम 4 बजे बैठक करेंगे। बैठक में सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। यह बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी। प्रधानमंत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Azadi Ka Amrit Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी शनिवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' को लेकर बैठक करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे। यह बैठक शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में होगी।
पीएम मोदी ने लोगों से किया आग्रह
आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने 2 अगस्त से 15 अगस्त तक लोगों से अपने सोशल मीडिया की डीपी में तिरंगा लगाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लगाने और फहराने का भी आग्रह किया गया है।
Volume up 🎚!
The biggest patriotic song of the year, the HAR GHAR TIRANGA Anthem, OUT NOW!! An ode to the strength & grace of our Tiranga, this song is going to rekindle in you a sense of pride & love for the nation. (1/2)#TirangaAnthem #AmritMahotsav #MainBharatHoon pic.twitter.com/fIpdS2joIu
— Amrit Mahotsav (@AmritMahotsav) August 3, 2022
'हर घर तिरंगा-हर घर तिरंगा मूवमेंट' का बनें हिस्सा- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने 31 जुलाई को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा, 'आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक एक स्पेशल मूवमेंट 'हर घर तिरंगा- हर घर तिरंगा' का आयोजन किया जा रहा है। इस मूवमेंट का हिस्सा बनकर 13 से 15 अगस्त तक आप अपने घर तिरंगा जरूर फहराएं या उसे अपने घर पर लगायें। तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है।'
सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में लगाएं तिरंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, '2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगा सकते हैं। दरअसल, 2 अगस्त का हमारे तिरंगे से एक विशेष संबंध भी है। इसी दिन पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती होती है, जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया था। मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।