Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam CM on Rahul Gandhi: 'गांधी परिवार सबसे भ्रष्ट', राहुल गांधी के बयान पर सीएम हिमंत का पलटवार; गिनाई भ्रष्टाचार की लिस्ट

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 03:15 PM (IST)

    Assam CM on Rahul Gandhi राहुल गांधी के भ्रष्टचारी वाले बयान पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। सीएम सरमा ने कहा कि गांधी परिवार से भी अधिक भ्रष्ट कोई नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री हिंदुस्तान के सबसे भ्रष्ट सीएम है जिनका सिर्फ एक काम है नफरत की आड़ में जनता का पैसा लूटना।

    Hero Image
    Assam CM on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान पर सीएम हिमंत का पलटवार (फाइल फोटो)

    पीटीआई, गुवाहाटी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब असम पहुंच गई है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गांधी परिवार पर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सरमा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    राहुल गांधी के भ्रष्टचारी वाले बयान पर अब असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। सीएम सरमा ने कहा कि गांधी परिवार से भी अधिक भ्रष्ट कोई नहीं हो सकता है।

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा असम से निकल रही है। पिछले दो दिनों के दौरान राहुल गांधी ने असम के सीएम हिमंत पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया था।

    गांधी परिवार से अधिक कोई भ्रष्ट नहीं- सरमा

    हालांकि, सरमा ने राहुल के बयान पर पलटवार किया। एक्स पर लिखा- 'कुछ भी अपमानजनक जो तथाकथित गांधी परिवार से मेरे लिए कहा जाता है। मैं उसे आशीर्वाद मानता हूं क्योंकि मुझे उस परिवार से लड़ने की ऊर्जा मिलती है जो खुद को सबसे ताकतवर मानता है। मैं एक ही बात पूछना चाहता हूं कि क्या गांधी से ज्यादा भ्रष्ट कोई हो सकता है? बोफोर्स घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, भोपाल गैस त्रासदी, एंडरसन का पलायन, 2जी घोटाला, कोयला घोटाला। ये लिस्ट बहुत बड़ी है और यह निरंतर बढ़ती रहेगी।'

    राहुल गांधी ने असम सीएम को बताया था सबसे भ्रष्ट

    राहुल गांधी ने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री हिंदुस्तान के सबसे भ्रष्ट सीएम है, जिनका सिर्फ एक काम है नफरत की आड़ में जनता का पैसा लूटना। हमें इस अन्याय से लड़ कर ऐसा असम बनाना है, जहां हर हाथ रोजगार हो और जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक वैभव सदा संपन्न रहे।

    यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी, क्या करेंगे राहुल गांधी; जयराम रमेश ने बताया

    यह भी पढ़ें- One Nation One Election: आम आदमी पार्टी ने 'एक देश एक चुनाव' को लेकर कह दी बड़ी बात, कांग्रेस ने किया था विरोध

    comedy show banner
    comedy show banner