Move to Jagran APP

कुछ ही घंटों में कैसे सुलझ गया अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सालों पुराना विवाद? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Rajasthan Politics कांग्रेस के लिए राजस्थान के झगड़े का हल निकालना कितना अहम था। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राहुल गांधी भी अपनी अमेरिका यात्रा पर रवाना होने से चंद घंटे पहले तक सुलह की इस मशक्कत में खरगे के साथ डटे रहे।

By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalPublished: Tue, 30 May 2023 01:31 PM (IST)Updated: Tue, 30 May 2023 01:31 PM (IST)
Rajasthan Politics: कुछ ही घंटों में कैसे सुलझा गहलोत और पायलट के बीच सालों पुराना विवाद? (फोटो जागरण ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Ashok Gehlot Sachin Pilot Dispute: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत-पायलट के बीच चला आ रहा विवाद आखिरकार सुलझा लिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों नेताओं के बीच सुलह हो गई है।

loksabha election banner

हालांकि, इस विवाद की शुरुआत साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई थी। तब सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को सत्ता में दोबारा स्थापित करने के लिए कई चुनावी सभाएं की थी, जिसका फायदा भी कांग्रेस को मिला। नतीजे जब सामने आए तो लगा कि सचिन पायलट को सीएम पद मिलेगा, लेकिन पार्टी ने जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत पर दांव चला और उन्हें सीएम बनाने का एलान किया। जबकि सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद दिया गया।

सचिन पायलट की मेहनत लाई रंग

दरअसल, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राजस्थान कांग्रेस प्रमुख की जिम्मेदारी सचिन पायलट को दी गई। सचिन पायलट ने पांच साल तक राज्य के हर एक जिले का दौरा कर पार्टी को मजबूत करने के लिए जमकर मेहनत की।

सचिन पायलट को उनकी मेहनत का फल 2018 के विधानसभा चुनाव में मिला, जब राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को 100 सीटें दी। हालांकि, बाद में कांग्रेस की विधानसभा में संख्या 108 सीटों तक पहुंच गई, जो बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है।

क्यों बागी हुए सचिन पायलट?

  • सचिन पायलट गहलोत सरकार में डिप्टी सीएम जरूर थे, लेकिन आए दिन गहलोत और पायलट गुट के बीच बयानबाजी होती रहती थी।
  • साल 2020 में राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी ने सचिन पायलट को विधायकों को खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ का नोटिस भेजा था।
  • इसके बाद सचिन पायलट दिल्ली चले गए और विद्रोह का एलान कर दिया।
  • सचिन पायलट अपने करीबी विधायकों के साथ हरियाणा के मानेसर के एक रिजॉर्ट में ठहरे थे। उनके समर्थकों ने अशोक गहलोत को सीएम पद से हटाने की मांग की।
  • हालांकि, इसके बाद सचिन पायलट पर कार्रवाई की गई और उनके दो करीबी विधायकों को मंत्री पद से हटा दिया गया।
  • अशोक गहलोत किसी तरह से अपनी सरकार को बचाने में कामयाब हुए।
  • बाद में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह हो गई। सचिन के करीबी विधायकों को गहलोत कैबिनेट में फिर से जगह दी गई।

पायलट के बगावती तेवरों के आगे पस्त हुए गहलोत

राजस्थान कांग्रेस में दरकिनार किए जाने के बाद से ही लंबे समय से खफा चल रहे सचिन पायलट पिछले कुछ महीनों से आक्रामक तेवर दिखा रहे थे और इस माह प्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निकाली गई यात्रा के चलते विवाद और गहरा गया था। पायलट ने जून के पहले हफ्ते तक उनकी मांगों का हल नहीं निकलने पर गहलोत सरकार को घेरने का खुला एलान कर रखा था।

पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच कराने, पेपर लीक मामले में बेरोजगारों को मुआवजा दिया जाने और आरपीएससी को भंग किए जाने की मांग की थी। उन्होंने इसके लिए 30 मई तक का अल्टीमेटम दिया था।

सुलझ गया गहलोत-पायलट विवाद!

हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने काफी समय से चले आ रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद को सुलझा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इन दोनों नेताओं के साथ सोमवार रात हुई मैराथन बैठक में ये सुलह हुई। दोनों नेताओं के बीच सुलह के फॉर्मूले की अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पार्टी हाईकमान ने एलान किया है कि राजस्थान के दोनों दिग्गज एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे।

क्या राजस्थान में कांग्रेस को फिर कामयाबी दिलाएगी जोड़ी?

राजस्थान में पार्टी के घमासान का समाधान निकालने के लिहाज से यह कांग्रेस हाईकमान के लिए भी बड़ी सियासी कामयाबी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद तमाम राज्यों में कांग्रेस की सियासत को कामयाबी की पटरी पर लाने की मशक्कत में जुटे हाईकमान के लिए राजस्थान में गहलोत-सचिन का घमासान सबसे बड़ी सिरदर्दी रहा है।  

खरगे के आवास पर चली बैठकों के लंबे दौर के बाद रात सवा दस बजे पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मौजूदगी में राजस्थान कांग्रेस के विवाद के सुलझ जाने का एलान किया। आगामी विधानसभा चुनाव में गहलोत-पायलट की जोड़ी पर पार्टी को जिताने की पूरी जिम्मेदारी है।

सुलह पर क्या बोले वेणुगोपाल?

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, चार घंटे चली गहन मंत्रणा के बाद हमने तय किया है कि राजस्थान में एकजुट होकर संयुक्त रूप से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। अशोक गहलोत व सचिन पायलट दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। ये दोनों नेता साथ मिलकर चुनाव मैदान में जाएंगे। वेणुगोपाल ने कहा, गहलोत और सचिन दोनों ने इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ा है।

सचिन की क्या रहेगी पार्टी में भूमिका?

गहलोत-सचिन के बीच सुलह का फार्मूले अभी सामने नहीं आया है, लेकिन संकेत हैं कि हाईकमान ने सचिन पायलट को उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा के अनुरूप महत्वपूर्ण भूमिका देने का रास्ता निकालने का संदेश दिया है और गहलोत ने भी इस पर सहमत होने की हामी भर दी है। साथ ही पायलट के समर्थक नेताओं को भी किनारे लगाने के प्रयासों को भी कांग्रेस नेतृत्व ने थामने का उन्हें भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें- 'राजस्थान के मुखिया का ध्यान अपनी कुर्सी बचाने पर है', कांग्रेस की अंदरूनी कलह को लेकर केंद्रीय मंत्री का बयान

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस में सब ठीक है? पायलट और गहलोत के बीच सुलह, अभी भी अनसुलझे हैं मुख्य मुद्दे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.