'एक सरफिरा ही ऐसा बयान दे सकता है', मणिशंकर अय्यर पर अशोक गहलोत ने साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के राजीव गांधी को लेकर दिए बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के खिलाफ हैं। ऐसा बयान कोई सिरफिरा ही दे सकता है। इस तरह के बयान देने से पहले पार्टी की छवि के बारे में भी सोचना चाहिए। इससे कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है।
पीटीआई, नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपनी पार्टी के सहयोगी मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधा। उन्होंने राजीव गांधी पर दिए गए बयान को लेकर नाराजगी जताई और यह कहा कि हताशा और फ्रस्ट्रेशन की पराकाष्ठा है।
अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से मणिशंकर अय्यर ने बयान दिया है, ऐसा बयान कोई सिरफिरा ही दे सकता है। बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए दिवंगत राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाया था।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'राजीव गांधी के बारे में उनका बयान हताशा की पराकाष्ठा को दर्शाते हैं। उनमें बहुत हताशा है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को पता ही नहीं होता कि वह क्या कह रहा है। केवल एक सरफिरा ही राजीव गांधी के बारे में ऐसी बात कह सकता है।'
गहलोत ने क्या कहा?
मणिशंकर अय्यर की टिप्पणियों को निंदनीय बताते हुए गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में विदेशों में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कानून पारित किए गए।
मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी पर क्या कहा था?
बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की ताजा टिप्पणी ने एक बार फिर उनकी ही पार्टी को शर्मसार करते हुए उनके ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को कठघरे में खड़ा कर दिया। अय्यर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दो-दो बार कालेज में फेल हुए थे, लेकिन उनको देश का प्रधानमंत्री बनाया गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भाजपा की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का वीडियो साझा किया जिसमें वह दिवंगत राजीव गांधी को 'पढ़ाई में कमजोर' बता रहे थे। इस बार कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का बयान किसी विरोधी नेता पर नहीं, अपनी ही पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर है। कांग्रेस जिन राजीव को देश में 'सूचना क्रांति का जनक' बताती है, अय्यर के मुताबिक, वे उतने पढ़े-लिखे नहीं थे।
मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि ऐसे व्यक्ति को भारत का प्रधानमंत्री कैसे बना दिया गया। अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी एक एयरलाइन पायलट थे, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि कैंब्रिज में फेल होना मुश्किल होता है, क्योंकि यूनिवर्सिटी छात्रों को पास कराने की पूरी कोशिश करती है। फिर भी राजीव गांधी फेल हो गए। इसके बाद वे इंपीरियल कालेज लंदन गए, लेकिन वहां भी फेल हो गए।
कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
अय्यर की टिप्पणियों पर कांग्रेस सांसद दानिश अली ने कहा कि राजीव गांधी को देश में आईटी क्रांति और आधुनिकीकरण लाने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था की भी शुरुआत की थी। वहीं टिप्पणी पर आपत्ति करते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि अय्यर का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।
यह भी पढ़ें: 'शेख हसीना जब तक चाहें...', बांग्लादेश की पूर्व पीएम पर अय्यर ने मोदी सरकार को दी ये सलाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।