Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRS नेता कविता से ED की पूछताछ पर भड़के ओवैसी, बोले- ''भाजपा नेता हथियार रखने को उकसा रहे, लेकिन सरकार...''

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 01:20 PM (IST)

    कविता से ईडी की पूछताछ को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हिंसा की बात कर रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार को निशाना बनाने में व्यस्त है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    असदुद्दीन ओवैसी का भाजपा पर निशाना। (फाइल फोटो)

    हैदराबाद, एएनआई। बीआरएस नेता के कविता से ईडी की पूछताछ को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोला है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके परिवार को केंद्र की मोदी सरकार निशाना बना रही है। बता दें कि केसीआर की बेटी के कविता से दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेताओं की आलोचना

    एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि तेलंगाना का समावेशी विकास करने के चलते केसीआर को निशाना बनाया जा रहा है। ओवैसी ने ट्वीट किया, "बीजेपी सांसदों ने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से घर में हथियार रखने को कहा है। लेकिन मोदी सरकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को निशाना बनाने में व्यस्त है।"

    अरुण रामचंद्र पिल्लई से कविता का होगा आमना-सामना

    ओवैसी की यह टिप्पणी दिल्ली शराब नीति मामले में केसीआर की बेटी के कविता से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ से पहले आई है। सूत्रों के मुताबिक, कविता को हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के साथ आमने-सामने बिठाया जाएगा, जिन्हें सोमवार रात शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था।

    के कविता ने समन को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बीआरएस के खिलाफ केंद्र द्वारा "धमकाने की रणनीति" बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र की विफलताओं से लड़ना और उजागर करना जारी रखेगी और भारत के एक उज्जवल और बेहतर भविष्य के लिए आवाज उठाएगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner