Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी एकता की कवायद के बीच केजरीवाल का बड़ा बयान, बोले- कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में AAP का 'हाथ'

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 22 May 2023 08:18 AM (IST)

    Arvind Kejriwal attack Congress अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक का चुनाव आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र के चलते जीता है। केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के चलते देश में राजनीति बदल रही है।

    Hero Image
    Arvind Kejriwal attack Congress केजरीवाल का कांग्रेस पर हमला।

    नई दिल्ली, पीटीआई। Arvind Kejriwal attack Congress दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक के चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की जीत के पीछे आम आदमी पार्टी का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि जो वादे कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से किए थे और उनको घोषणापत्र में शामिल किया, वो सभी AAP की उपज थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति में बदलाव लाने में AAP सफल

    दरअसल, केजरीवाल कांग्रेस की उन घोषणाओं की बात कर रहे हैं, जिन्हें वो पहले ही दिल्ली में लागू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुफ्त बिजली, मुफ्त राशन और बेरोजगारी भत्ता का वादा कर कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीता है। 

    दिल्ली के सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के राजनीतिक विमर्श में कुछ बदलाव लाने के अपने प्रयासों में सफल रही है क्योंकि अन्य दल भी अब शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं।

    AAP के घोषणापत्र पर जीती कांग्रेस

    हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों में सीटें जीतने वाले आप नेताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा ''आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति के नैरेटिव को बदलने की कोशिश की है। अगर आप कर्नाटक चुनाव देखें, तो कांग्रेस पार्टी ने हमारे घोषणापत्र पर जीत हासिल की है।"

    भाजपा भी हमारे रास्ते पर

    केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने मुफ्त बिजली का वादा किया तो कांग्रेस ने भी ऐसा कहा। हमने कहा कि हम बेरोजगारी भत्ता, मुफ्त राशन और महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देंगे, तो कांग्रेस ने भी ऐसा ही कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा भी अब इस तरह के वादे कर रही है, जो पहले जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगते थे।

    बता दें कि 'आप' ने उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में कई वार्डों के अलावा तीन नगर पालिका चेयरपर्सन सीटें, छह नगर पंचायत चेयरपर्सन सीटें और छह नगर निगम पार्षद सीटें जीतीं।