Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Video: आटो चालक के घर उसके वाहन में सवार होकर जा रहे अरविंद केजरीवाल की पुलिस से हो गई बहस, देखें वीडियो

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 11:50 PM (IST)

    Gujarat Election 2022 अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा कारणों से रोकने पर गुजरात पुलिस से ही उनकी बहस हो गई। केजरीवाल ने कहा कि मैं ऐसे ही आटो में जाऊंगा अपनी सुरक्षा राज्य के मंत्रियों को दीजिए मुझे जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    अरविंद केजरीवाल की गुजरात पुलिस से हुई बहस।

    अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आटो की सवारी पर विवाद उत्पन्न हो गया। सुरक्षा कारणों से आटो में बैठकर जाने से पुलिस ने रोका तो उन्होंने लिखित में बयान दिया कि इस दौरान कुछ भी होता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। वह अहमदाबाद में एक आटो चालक के घर भोजन करने जा रहे थे। राज्य की यात्रा पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री को टाउन हाल कार्यक्रम के दौरान विक्रम दंताणी ने अपने घर भोजन करने का न्योता दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के रोकने पर हुई बहस

    देर शाम जब वह आप नेता गोपाल इटालिया, ईशुदान गढवी सहित अन्य लोगों के साथ आटो में सवार होकर अहमदाबाद के घाटलोडिया जाने लगे तो प्रोटोकाल का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। वह इस पर बिफर गये। कहा कि मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए, आप मुझे ऐसे कैद करके नहीं रख सकते। मैं जनता का आदमी हूं। ऐसे ही आटो से जाऊंगा, अपनी सुरक्षा राज्य के मंत्रियों को दीजिए।

    लिखित में दिया- नहीं चाहिए सुरक्षा

    पुलिस नहीं मानी तो केजरीवाल ने लिखकर दिया कि यदि इस दौरान उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसके बाद वह आटो चालक विक्रम के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के साथ फोटो खिंचवाया। उनके आने-जाने के दौरान पुलिस आटो के आगे-पीछे चलती रही। घाटलोडिया गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का विधानसभा क्षेत्र है।