Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arunachal Pradesh: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और NPP को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए चार विधायक

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 04:20 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस को दो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायक रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले चारों विधायकों को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईटानगर में पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने वाले विपक्षी कांग्रेस के विधायकों में निनॉन्ग एरिंग वांगलिंग लोवांगडोंग और एनपीपी विधायक मुच्चू मिथि गोकर बसर शामिल हैं।

    Hero Image
    BJP में शामिल हुए चार विधायक। फोटोः @PemaKhanduBJP

    डिजिटल डेस्क, ईटानगर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जहां एक ओर तैयारियों में जुट गई है। वहीं, इस साल के अंत में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर भी पार्टी कमर कस ली है। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस को दो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो विधायक रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम पेमा खांडू ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

    भाजपा में शामिल होने वाले चारों विधायकों को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईटानगर में पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने वाले विपक्षी कांग्रेस के विधायकों में निनॉन्ग एरिंग (Ninong Ering), वांगलिंग लोवांगडोंग (Wanglin Lowandong) और एनपीपी विधायक मुच्चू मिथि (Mutchu Mithi), गोकर बसर (Gokar Basar) शामिल हैं।

    सीएम पेमा खांडू ने क्या कहा?

    वहीं, चारों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद सीएम पेमा खांडू ने सभी विधायकों का भाजपा में स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि चारों विधायकों का भाजपा में शामिल होना पीएम मोदी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में उनके विश्वास का प्रमाण है।

    देश में हुआ है सकारात्मक बदलाव 

    उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का परिवर्तनकारी नेतृत्व 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के आदर्श वाक्य पर केंद्रित है। सीएम ने आगे कहा कि इसी आदर्श वाक्य ने पूरे देश में सकारात्मक बदलाव लाया है।