Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बंगाल में नेपाल जैसे विद्रोह की जरूरत', पूर्व भाजपा सांसद के बयान पर बवाल, कई थानों में दर्ज हुई FIR

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:30 PM (IST)

    अर्जुन सिंह के नेपाल जैसे हालात बंगाल में पैदा करने के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने बंगाल में नेपाल जैसा जन-विद्रोह करने की बात कही जिसके बाद उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक ने आरोप लगाया कि सिंह राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के बयान पर बवाल। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी देश में जारी संकट के मद्देनजर बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता व बैरकपुर से पूर्व सांसद अर्जुन सिंह नेपाल जैसे हालात बंगाल में भी पैदा करने की जरूरत वाली बात कहकर घिर गए हैं।

    ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए सिंह ने कहा कि बंगाल में भी नेपाल जैसा व्यापक जन-विद्रोह होना चाहिए। बंगाल के युवाओं को भी नेपाल जैसा ही साहस दिखाना चाहिए। सिंह की इस कथित भड़काऊ टिप्पणियों के खिलाफ बैरकपुर कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ कई एफआइआर दर्ज कराई गई है। यहां तक कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में हिंसा भड़काने का लगा आरोप

    बैरकपुर से तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक ने उनके बयान की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि अर्जुन सिंह राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अर्जुन सिंह ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। तृणमूल सांसद के ही निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न थानों में सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

    अपने बयान पर अर्जुन सिंह कायम

    दूसरी ओर, अपने बयान पर कायम अर्जुन सिंह ने कहा कि नेपाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस तरह से युवा उठ खड़े हुए हैं, वह एक बेहतरीन मिसाल है। सिंह ने कहा- मैं फिर कह रहा हूं कि बंगाल में भी ऐसे ही एक व्यापक विद्रोह के जरिए भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि नेपाल के 18 से 30 साल के युवाओं ने जो साहस दिखाया है, वही साहस बंगाल के बच्चों को भी दिखाना चाहिए।

    'ममता बनर्जी बंगालियों के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक'

    इधर, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री व बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डा सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर तीखा पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल को बंगाली ही चलाएंगे, दिल्लीवाले नहीं।

    मजूमदार ने ममता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह खुद बंगालियों के लिए सबसे हानिकारक हैं। मीडिया से बातचीत में सुकांत ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगालियों के पेट पर लात मारी है। उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में तृणमूल के टिकट वितरण पर भी निशाना साधा।

    उन्होंने कीर्ति झा आजाद, यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा का जिक्र करते हुए कहा कि यह बंगाली नहीं हैं, ममता बनर्जी ने बंगालियों के पेट पर लात मार कर इन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि ममता ने बंगाली नेताओं को दरकिनार कर गैर-बंगालियों को सांसद बनाया। अगर उन्हें बंगालियों की इतनी चिंता है, तो संसद में यूसुफ पठान, कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को बंगाली भाषा में भाषण देने की चुनौती दें।

    सुकांत ने साथ ही कहा कि बंगाल को बंगाली ही चलाएंगे, लेकिन, सत्ता से ममता की विदाई करने के बाद।

    यह भी पढ़ें- 'बंगाल को बंगाल ही चलाएगा, दिल्ली नहीं', सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर बोला तीखा हमला