VIDEO: 'हम पक्ष-विपक्ष नहीं, अच्छे मित्र हैं... देश की सेवा करते रहेंगे', केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सुप्रिया सुले को गले लगाकर कही यह बात
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया। मीडिया से बातचीत के दौरान पटेल ने कहा हम अच्छे दोस्त हैं। कार्यवाही के दौरान संसद के अंदर विपक्ष और सत्ता पक्ष मौजूद रहते हैं। लेकिन सभी सांसद दोस्त हैं। सुप्रिया सुले ने कहा राजनीति एक तरफहमारी विचारधारा एक तरफ। इसे कहते हैं स्वस्थ लोकतंत्र। हम देश की सेवा में काम करना जारी रखेंगे।

एएनआई, नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के समापन पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने एक साथ मीडिया से बात की। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने सुप्रीया सुले को अपना अच्छा दोस्त बताया।
मीडिया से बातचीत के दौरान पटेल ने कहा, 'हम अच्छे दोस्त हैं। कार्यवाही के दौरान संसद के अंदर विपक्ष और सत्ता पक्ष मौजूद रहते हैं। लेकिन सभी सांसद दोस्त हैं।' वहीं, सुप्रिया सुले ने कहा, 'राजनीति एक तरफ, हमारी विचारधारा एक तरफ। इसे कहते हैं स्वस्थ लोकतंत्र। हम देश की सेवा में काम करना जारी रखेंगे।'
#WATCH | Union Minister Anupriya Patel and NCP (Sharadchandra Pawar) MP Supriya Sule speak to the media together as the last session of the 17th Lok Sabha concludes.
— ANI (@ANI) February 10, 2024
Anupriya Patel says, "We are good friends. Opposition and Ruling sides exist inside the Parliament during… pic.twitter.com/PAYwlTm6rO
Note: खबर अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।