Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आंध्र प्रदेश: अधिकारियों के बेरुखी से नाराज YRS कांग्रेस के विधायक ने नाले पर दिया धरना, देखें Video

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 10:59 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस विधायक कोटमरेड्डी श्रीधर रेड्डी ने अधिकारियों की बेरूखी के चलते नाले में बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद विधायक ने अपना धरना खत्म कर दिया।

    Hero Image
    YRS कांग्रेस के विधायक ने नाले पर दिया धरना, देखें VIDEO (फोटो: एएनआइ)

    नेल्लोर, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक कोटमरेड्डी श्रीधर रेड्डी और उम्मा रेड्डी गुंटा में एक नाले के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान दोनों नेता नाले में उतर गए और अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने कहा कि यहां की समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक कोटामरेड्डी श्रीधर रेड्डी ने प्रशासन पर लगाया आरोप

    विधायक कोटामरेड्डी श्रीधर रेड्डी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। लेकिन अधिकरियों से नाले की समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की गई, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को लिखित रूप में एक उचित समय सीमा में काम पूरा करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अगर वे इसे साफ करने में विफल रहते हैं, तो वह फिर से यहां आकर धरने पर बैठेंगे।

    विधायक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

    फिलहाल सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक कोटमरेड्डी श्रीधर रेड्डी और उम्मा रेड्डी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। बता दें कि जब वाईएसआर कांग्रेस विपक्ष में थी। तब भी विधायक की तरफ से इसे लेकर आवाज उठाई गई थी। हालांकि वाईएसआरसीपी 2019 में सत्ता में आई और श्रीधर रेड्डी फिर से विधायक चुने गए, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद विधायक ने अपना धरना खत्म कर दिया है।