Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में चाइल्ड पोर्न के आरोप में भारतीय गिरफ्तार, बीजेपी और कांग्रेस ने एक सुर में कहा- आम आदमी पार्टी से है लिंक

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    अमेरिका में भारतीय नागरिक गुरजीत सिंह मल्ही की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी और कांग्रेस ने आप नेताओं के साथ मल्ही की तस्वीरें साझा कर आप को घेरा है। कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने सीएम भगवंत मान से सफाई मांगी है।

    Hero Image
    चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय नागरिक गुरजीत सिंह मल्ही को बच्चों के साथ अश्लीलता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) सिएटल ने 11 जुलाई को मल्ही की गिरफ्तारी की जानकारी दी। इन सबके बीच पंजाब में इस मामले को लेकर राजनीति होने लगी है और आम आदमी पार्टी को घेरा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी और कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर गुरजीत सिंह मल्ही की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ नजर आ रहा है। इसके अलावा, रियल एस्टेट एजेंट मल्ही की अन्य नेताओं के साथ भी कई तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

    आईसीई ने दी मल्ही की गिरफ्तारी की जानकारी

    आईसीई ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, "भारत के नागरिक, गुजरीत सिंह मल्ही को डब्ल्यूए (वॉशिंगटन) में एक संयुक्त संघीय कानून प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया। मल्ही पर स्थानीय अधिकारियों ने सीएसएएम, बच्चों के साथ अश्लीलता का आरोप लगाया है।"

    कांग्रेस ने क्या लगाया आरोप?

    कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने फेसबुक पर एक सवाल पोस्ट करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान से सफाई मांगी और कहा, "एनआरआई गुरजीत मल्ही जैसे शर्मनाक अपराधी से उनके परिवार का क्या संबंध है?" उन्होंने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता जैसे- कुलतार संधवान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा आदि को बताना चाहिए कि इन नेताओं का ऐसे घृणित अपराधियों के साथ क्या संबंध है?"

    बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी से मांगा जवाब

    शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल के साथ भी मल्ही की फोटो हैं। बीजेपी ने आप नेताओं के साथ इन तस्वीरों पर सवाल उठाए और पार्टी की चंडीगढ़ यूनिट ने पूछा, "आप के तथाकथित क्रांतिकारी इन गंभीर सवालों के जवाब कब देंगे?" इस पोस्ट में मल्ही की मान परिवार के सदस्यों के साथ कई फोटो शामिल हैं। हालांकि इस मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    ये भी पढ़ें: कौन है मोनिका कपूर जिसे CBI ने अमेरिका में किया गिरफ्तार? 25 साल से चल रही थी फरार

    comedy show banner
    comedy show banner