अमेरिका में चाइल्ड पोर्न के आरोप में भारतीय गिरफ्तार, बीजेपी और कांग्रेस ने एक सुर में कहा- आम आदमी पार्टी से है लिंक
अमेरिका में भारतीय नागरिक गुरजीत सिंह मल्ही की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले के बाद पंजाब की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी और कांग्रेस ने आप नेताओं के साथ मल्ही की तस्वीरें साझा कर आप को घेरा है। कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने सीएम भगवंत मान से सफाई मांगी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय नागरिक गुरजीत सिंह मल्ही को बच्चों के साथ अश्लीलता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) सिएटल ने 11 जुलाई को मल्ही की गिरफ्तारी की जानकारी दी। इन सबके बीच पंजाब में इस मामले को लेकर राजनीति होने लगी है और आम आदमी पार्टी को घेरा गया है।
बीजेपी और कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर गुरजीत सिंह मल्ही की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ नजर आ रहा है। इसके अलावा, रियल एस्टेट एजेंट मल्ही की अन्य नेताओं के साथ भी कई तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
आईसीई ने दी मल्ही की गिरफ्तारी की जानकारी
आईसीई ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, "भारत के नागरिक, गुजरीत सिंह मल्ही को डब्ल्यूए (वॉशिंगटन) में एक संयुक्त संघीय कानून प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया। मल्ही पर स्थानीय अधिकारियों ने सीएसएएम, बच्चों के साथ अश्लीलता का आरोप लगाया है।"
कांग्रेस ने क्या लगाया आरोप?
कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने फेसबुक पर एक सवाल पोस्ट करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान से सफाई मांगी और कहा, "एनआरआई गुरजीत मल्ही जैसे शर्मनाक अपराधी से उनके परिवार का क्या संबंध है?" उन्होंने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी के दूसरे नेता जैसे- कुलतार संधवान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा आदि को बताना चाहिए कि इन नेताओं का ऐसे घृणित अपराधियों के साथ क्या संबंध है?"
बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी से मांगा जवाब
🚨 When will AAP’s so-called “revolutionaries” answer these serious questions?
▶ NRI Gurjeet Malhi, arrested in the USA on child sexual exploitation (GSAM, child pornography) charges.
▶ His photos with CM Bhagwant Mann’s family are circulating publicly, along with clear links… pic.twitter.com/1TVGxe64cs
— BJP Chandigarh (@BJP4Chandigarh) July 16, 2025
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल के साथ भी मल्ही की फोटो हैं। बीजेपी ने आप नेताओं के साथ इन तस्वीरों पर सवाल उठाए और पार्टी की चंडीगढ़ यूनिट ने पूछा, "आप के तथाकथित क्रांतिकारी इन गंभीर सवालों के जवाब कब देंगे?" इस पोस्ट में मल्ही की मान परिवार के सदस्यों के साथ कई फोटो शामिल हैं। हालांकि इस मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।