Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह का आज महाराष्ट्र दौरा, सिंधुदुर्ग में करेंगे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 08:33 AM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में नारायण राणे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए कोंकण पहुचेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम देवें ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमित शाह सिंधुदुर्ग में नारायण राणे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

    नई दिल्ली, जेएनएन। गृह मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कोंकण के सिंधुदुर्ग में नारायण राणे मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। गृह मंत्री के साथ महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले गृहमंत्री शनिवार 6 फरवरी को महाराष्ट्र दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन देशभर में चक्का जाम के कारण उनका दौरा टल गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य नारायण राणे की संस्था ने इस कॉलेज को बनवाया है। नारायण राणे ने शनिवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र यात्रा महागठबंधन सरकार पर कयामत ढाएगी। बता दें कि सिंधुदुर्ग शिवसेना का गढ़ माना जाता है। ऐसे में अमित शाह का दौरा महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस- एनसीपी और शिवसेना) के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

    वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नारायण राणे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कल अमित शाह का सिंधुदुर्ग दौरा एक अच्छा शगुन साबित होगा और महाराष्ट्र में उनके पैर महाविकास अघाड़ी सरकार के पतन की शुरूआत होगी। उद्धव ठाकरे पर आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में राज्य को पीछे की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए राणे ने कहा कि जिस दिन शिवसेना अध्यक्ष ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाया था, उन्होंने पद के लिए 'हिंदुत्व' का त्याग कर दिया था।