मंगलवार को बेंगलुरु में नृपथुंगा विश्वविद्यालय और नैटग्रिड परिसर का उद्घाटन करेंगे अमित शाह
बेंगलुरु दौरे के दौरान गृह मंत्री बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के ई-उद्घाटन में भाग लेंगे और बाद में ई-बीट ऐप को लान्च करेंगे। दोपहर में गृह मंत्री शहर के सतनूर गांव में बेंगलुरू नैटग्रिड कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे। विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी दिनभर की व्यस्तता के दौरान अमित शाह नृपथुंगा विश्वविद्यालय और नैटग्रिड (NATGRID) परिसर का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरु के बसवेश्वर सर्किल में मंगलवार सुबह 10 बजे बसवा जयंती पर श्री बसवन्ना को श्रद्धांजलि देकर अपने दिन की शुरुआत करेंगे।
2020 में दिया गया है इसे विश्विद्यालय का दर्जा
इसके बाद अमित शाह नृपथुंगा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे, जिसे पहले गवर्नमेंट साइंस कालेज कहा जाता था। कालेज की स्थापना तत्कालीन मैसूर महाराजा नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार ने की थी। स्नातक कालेज से लेकर यहां शोध कार्यक्रम के साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पढ़ाने शुरू किए गए। 2020 में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।
ई-बीट ऐप को भी लान्च करेंगे अमित शाह
बेंगलुरु दौरे के दौरान गृह मंत्री बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के ई-उद्घाटन में भाग लेंगे और बाद में ई-बीट ऐप को लान्च करेंगे। दोपहर में गृह मंत्री शहर के सतनूर गांव में बेंगलुरू नैटग्रिड कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
कांथीरवा आउटडोर स्टेडियम में शाम 5.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।