Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को बेंगलुरु में नृपथुंगा विश्वविद्यालय और नैटग्रिड परिसर का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 02 May 2022 05:12 PM (IST)

    बेंगलुरु दौरे के दौरान गृह मंत्री बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के ई-उद्घाटन में भाग लेंगे और बाद में ई-बीट ऐप को लान्च करेंगे। दोपहर में गृह मंत्री शहर के सतनूर गांव में बेंगलुरू नैटग्रिड कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो

    नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को बेंगलुरु दौरे पर रहेंगे। विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी दिनभर की व्यस्तता के दौरान अमित शाह नृपथुंगा विश्वविद्यालय और नैटग्रिड (NATGRID) परिसर का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह बेंगलुरु के बसवेश्वर सर्किल में मंगलवार सुबह 10 बजे बसवा जयंती पर श्री बसवन्ना को श्रद्धांजलि देकर अपने दिन की शुरुआत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020 में दिया गया है इसे विश्विद्यालय का दर्जा

    इसके बाद अमित शाह नृपथुंगा विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे, जिसे पहले गवर्नमेंट साइंस कालेज कहा जाता था। कालेज की स्थापना तत्कालीन मैसूर महाराजा नलवाड़ी कृष्णराज वाडियार ने की थी। स्नातक कालेज से लेकर यहां शोध कार्यक्रम के साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पढ़ाने शुरू किए गए। 2020 में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।

    ई-बीट ऐप को भी लान्च करेंगे अमित शाह

    बेंगलुरु दौरे के दौरान गृह मंत्री बेल्लारी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के ई-उद्घाटन में भाग लेंगे और बाद में ई-बीट ऐप को लान्च करेंगे। दोपहर में गृह मंत्री शहर के सतनूर गांव में बेंगलुरू नैटग्रिड कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

    कांथीरवा आउटडोर स्टेडियम में शाम 5.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2021 के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।